IOS 8 देगा नई सुविधा
एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने IPhone 6 और IPhone 6 Plus की बड़ी स्क्रीन के लिए यह नया ऐप IOS 8 के तहत लॉन्च किया है. अब अगर आपका एक हाथ किसी और चीज में बिजी है तो आप आसानी से एक हाथ से बिना किसी गल्ती के अपने स्मार्ट फोन के की-बोर्ड को इस्तेमाल कर सकेंगे. ऐसे में आप जो टाइप करेंगे स्क्रीन पर आपको वही शब्द दिखाई देंगे और कुल मिलाकर इसपर आपको ऑटो लाइब्रेरी की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पुरानी असुविधा पर दिया ध्यान
गौरतलब है स्मार्ट फोन की बड़ी स्क्रीन के की-बोर्ड पर अमूमन ऑटो करेक्ट लाइब्रेरी की सुविधा होने के कारण शुरू के दो या तीन शब्दों के बाद आगे के शब्द खुब ब खुद डिसप्ले होने के कारण गलत शब्दों के टाइप होने से लोगों को खासी दिक्कत होती थी. ऐसे में कई बार एक या दो अक्षर लिखने के बाद खुद ब खुद गलत टाइपिंग के कारण लोगों को बार-बार वही चीज टाइप करनी पड़ती थी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk