सबसे स्लिम टैबलेट
आईपैड एयर पिछले साल लांच हुए आईपैड 4 के मुकाबले 20 परसेंट पतला, 28 परसेंट हल्का और 43 परसेंट छोटा है. एपल आईपैड 4 अब मार्केट में एवेलेबल नहीं है जबकि उसके पहले आए आईपैड के वर्जन अभी भी मार्केट में मिल रहे हैं. 9.7 इंच का रेटीना डिस्प्ले वाला आईपैड एयर देखने में बहुत कुछ आईपैड मिनी जैसा लगता है. एपल का दावा है कि 7.5 मिमी मोटा और एक पौंड वजन वाला यह आईपैड दुनिया का सबसे पतला फुल साइज टैबलेट है.
आईपैड 4 के मुकाबले दोगुना तेज
हाल ही में लांच आईफोन 5एस में इस्तेमाल 64 बिट ए7 चिप और एम7 मोशन को प्रोसेसर का यूज इसमें भी किया गया है. यह आईपैड 4 के मुकाबले फाइलें और ग्राफिक्स दोगुनी तेजी के साथ खोल सकता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ दस घंटे की है. यह 1 नवम्बर को बाजार में आएगा और स्पेस ग्रे व सिल्वर कलर में एवेलेबल होगा. इसके 16 जीबी मॉडल की कीमत 499 यूएस डॉलर है.
आईओएस7 पर बेस्ड
आईपैड एयर में 5 मेगापिक्सेल का रियर आईसाइट कैमरा और 1.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग एचडी कैमरा दिया हुआ है. कम रोशनी में बेहतर परफार्मेंस के लिए इसमें इल्यूमिनेशन सेंसर्स लगे हुए हैं. यह आईओएस 7 पर बेस्ड है और इसमें सर्च, नोटिफिकेशन, कंट्रोल सेंटर और आईक्लाउड कीचेन पासवर्ड मैनेजर जैसे तमाम लेटेस्ट फंक्शंस दिए हुए हैं.
आया रेटीना डिस्प्ले वाला आईपैड मिनी
आईपैड एयर के साथ ही एपल ने नए रेटीना डिस्प्ले आईपैड मिनी को बाजार में उतारने की अनाउंसमेंट की है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. 7.9 इंच स्क्रीन वाले रेटीना आईपैड मिनी का स्क्रीन रिजॉल्श्ूशन पहले मॉडल के मुकाबले दोगुना यानी 2048x1536 पिक्सेल है. यह भी 64 बिट ए7 चिपसेट पर चलता है जो पिछले वर्जन के ए5 चिपसेट के मुकाबले कहीं बेहतर है. इसे भी नवम्बर में लांच किया जाएगा. यह सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर्स में एवेलेबल होगा.
मिनी टैबलेट भी आईओएस 7 पर रन होगा और 5 मेगापिक्सेल आईसाइट और फेसटाइम के लिए 1.2 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरे के साथ आएगा. 16 जीबी रेटीना आईपैड मिनी की कीमत वाईफाई मॉडल के लिए 399 यूएस डॉलर और वाईफाई व 4जी मॉडल की कीमत 529 यूएस डॉलर होगी. इसके साथ ही कंपनी ने पिछले साल लांच आईपैड मिनी की कीमतों में 30 डॉलर की कमी की घोषणा की है.
नया मैक प्रो
एपल ने नए मैक प्रो की लांच की भी घोषणा की है. इस नए डेस्कटॉप कंप्यूटर को अमरीका में एसेंबल किया जाएगा. प्रीमियम और हाई पॉवर्ड इस कंप्यूटर को एपल पहले भी अपने एक इवेंट के दौरान शोकेस कर चुका है.