सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज एप्पल कथित तौर पर सितंबर 2022 तक बिना सिम स्लॉट के आईफोन मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में, ब्राजील की वेबसाइट ब्लॉग डू आईफोन ने दावा किया था कि आईफोन 15 प्रो मॉडल 2023 में लॉन्च होगा। हो सकता है कि इसमें फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट न हो। हालाँकि, MacRumors की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple सितंबर 2022 तक eSIM-only स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
दो eSIM कार्ड की सुविधा
यह संभव है कि Apple कुछ iPhone 14 मॉडल से शुरू होने वाले फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट को हटा दे। यह भी कहा जा रहा है कि इन नए आईफोन में दो eSIM कार्ड की सुविधा होगी। अभी तक आईफोन में सिर्फ एक सिम यूज हो सकता था। सिम कार्ड स्लॉट को हटाने से पानी के प्रतिरोध में और सुधार हो सकता है। अगली प्रमुख सीरीज, आईफोन 14 लाइन-अप, 2 टीबी तक स्टोरेज के साथ आएगी। ऐप्पल अगले साल के आईफोन के लिए क्यूएलसी फ्लैश स्टोरेज को अपनाएगा।
48MP कैमरा लेंस जोड़ने की योजना
Apple कथित तौर पर अगले साल iPhone में 48MP कैमरा लेंस जोड़ने की योजना बना रहा है, इसके बाद 2023 में एक पेरिस्कोप लेंस होगा। अगले दो वर्षों में iPhone कैमरा अपग्रेड को बढ़ावा देगी। 48MP कैमरा iPhone 14 Pro मॉडल तक सीमित होगा और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की अनुमति देगा।
Technology News inextlive from Technology News Desk