सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। एक अनरीलीज्ड सिलिकाॅन आईफोन केस की तस्वीर के मुताबिक, एक आईफोन का नाम आईफोन 12 मिनी हो सकता है। इस केस का संबंध आयरलैंड स्थित एप्पल के इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से बताया जा रहा है। तस्वीर के मुताबिक आईफोन 12 के तीन आकार मार्केट में लांच हो सकते हैं।
आईफोन का पहला माॅडल जिसका नाम होगा 'मिनी'
मैकर्यूमर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक की स्क्रीन साइज 5.4 इंच होगी, जिसका नाम 'आईफोन 12 मिनी' होगा। 6.7 इंच स्क्रीन वाले का नाम 'आईफोन 12 प्रो मैक्स' और दो 6.1 इंच के होंगे जिनका नाम 'आईफोन 12 / आईफोन 12 प्रो' हो सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 मिनी एप्पल का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 'मिनी' आईफोन के नाम से जाना जाएगा।
12 अक्टूबर को लांच हो सकती है आईफोन सीरीज
अभी तक 'मिनी' का इस्तेमाल सिर्फ आईपैड मिनी, मैक मिनी और आईपाॅड मिनी के लिए किया गया है। 5.4 इंच स्क्रीन के साथ आईफोन 12 मिनी आईफोन 11 प्रो से छोटा होगा। वास्तव में यह एक 5.8 इंच की डिवाइस होगी। 13 अक्टूबर को एक विशेष इवेंट में आईफोन 12 सीरीज की लांचिंग होने की उम्मीद है।
799 डाॅलर हो सकती है अईफोन मिनी की कीमत
सभी आईफोन माॅडल में ओएलईडी डिस्प्ले और 5 जी सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। आने वाले आईफोन 12 की कीमत 699 डाॅलर (51,516 रुपये) से 749 डाॅलर (55,201 रुपये) के बीच होने की उम्मीद है। जबकि आईफोन 12 मैक्स की कीमत 799 डाॅलर (58,886 रुपये) से 849 डाॅलर (62,571 रुपये) के बीच हो सकती है। आईफोन प्रो और प्रो मैक्स माॅडल की कीमत 1,100 डाॅलर (81,069 रुपये) से 1,200 डाॅलर (88,439 रुपये) के बीच होने की उम्मीद है।