नई दिल्ली (एएनआई) । रिपोर्ट के अनुसार यूएस टेक ने भारत मे 3 विश्वस्तरिय स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी विस्ट्रोन , फोकस्कोन और पेगाट्रोन के साथ अपना गठबंधन किया। एप्पल ने आईफोन के सबसे चर्चित वेरिएंट आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को 7 सितंबर को लाॅन्च किया है । नया वेरिएंट आईफोन13 से प्रेरित है, जिसमें कि एक आर्कषित नाॅच और एक लाईटनिंग र्पोट हैंडसेट के उपर दी गई है। हालांकि रिपोर्ट मे यह जानकारी नहीं दी गई कि आईफोन का निर्माण भारत मे किस जगह होगा।
आईफोन के सेंसर मे हुआ भारी बदलाव
आईफोन 14 मे एप्पल वाॅच सीरीज से भी बेहतर का सेंसर का प्रयोग हुआ है जो कि एक कार क्रैस डिटेक्ट कर सकता है । सबसे चर्चित बदलाव इस श्रंखला मे आईफोन 13 मिनी को अपडेट नही किया । इस बार आईफोन के दोनो वेरिएंट के साइज में बढोतरी हुई जिसमे आईफोन 14 6.1 इंच का है और आईफोन 14 प्लस 6.7 इंच का है । इस बार आईफोन मे एप्पल कि ए15 बायनिक चिप का इस्तमाल हुआ है जिससे कि वह 49 प्रतिसत लो लाइट परॅफारमेन्स इम्प्रुव करता है। आईफोन 14 कि कीमत 799 यूएस डाॅलर्स है और आईफोन 14 प्लस कि कीमत 899 यूएस डाॅलर्स है।
Business News inextlive from Business News Desk