रिपोर्ट का किया खुलासा
KGI सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग ची कू ने अगले साल आने वाले आईफोन मॉडल्स को लेकर एक रिपोर्ट का खुलासा किया है। इनकी रिपोर्ट के अनुसार एप्पल डिमांड के आधार पर अगले साल 4 इंच वाला आईफोन मार्केट में ला सकता है। ये भी बताया गया है कि ये आईफोन फोन एप्पल के ही आईफोन 5S का अपग्रेड वर्जन होगा और इसको पावर देगा इसका A9 चिपसेट।
ऐसा बनेगा ये अलग और खास
एक अन्य रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि एप्पल 4 इंच वाला ये आईफोन 1H16 के साथ मेटल केसिंग पर आएगा। इसके बाद नए आईओएस 9 और आईओएस 10 पर भी बेहद आराम के साथ काम चल रहा है। एप्पल इस बार A9 चिप के साथ अपना आईफोन लाने जा रहा है। इसके साथ ही एप्पल आईफोन 6C को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करेगा। बताया ये भी गया है कि Apple के आईफोन 6s और 6s प्लस से इसको अलग दिखाने के लिए कंपनी इसमें 3D टच सपोर्ट नहीं देगी।
आ सकते हैं आईफोन 7 के दो वैरिएंट
इसके साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि एप्पल अगले साल नई डिजाइन के साथ आईफोन 7 को भी लॉन्च कर सकता है। इसको लेकर ऐसी उम्मींद जताई जा रही है कि एप्पल इस बार 6.5mm मोटाई के साथ आइफोन के मॉडल को कुछ स्लिम भी कर देगा। इस आईफोन 7 में कंपनी दो मॉडल उतार सकती है। एक तो 4.7 इंच का और दूसरा 5.5 इंच स्क्रीन वाला। कुओ ने बताया है कि जब 4.7 इंच वाला मॉडल 2GB रैम के साथ आएगा। इसके अलावा आईफोन 7 प्लस 3 GB रैम के साथ इसका अपग्रेड वर्जन होगा।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk