On the iPhone :-हालांकि यूजर्स जिस तरह से 3डी टच की चाह कर रहे थे वह अगले हफ्ते आएगा। लेकिन कुछ बेहतरीन फीचर्स अभी मिल गए हैं।

(1) Battery life :- जैसा कि यूजर्स आईफोन की बैटरी पॉवर को लेकर शिकायत किया करते थे। कंपनी ने आईओएस 9 में बैटरी लाइफ को इंप्रूव किया है। इसमें एक नया लो-पावर मोड का ऑप्शन मिलेगा जो बैटरी कंज्मशन को रिड्यूस करेगा। इसके अलावा यह कुछ गैर जरूरी टॉस्क जैसे विजुअल इफेक्ट्स और ऑटोमेटिक डाउनलोडिंग को बंद कर देगा।

(2) Navigation :- आईफोन की होम स्क्रीन पर लेफ्ट से राइट स्वाइप करने पर एक सर्च स्क्रीन खुलकर आएगी। वहीं सिरी वर्चुअल असिस्टेंट भी फ्रीक्वेंटली यूज किए गए कॉन्टैक्ट, एप्स आदि को सजेस्ट कर सकेगा। इसके अलावा आप एप से दूसरे एप में जंप करेंगे तो कुछ एप टॉप लेफ्ट कॉनर्र में नए बैक बटन के साथ मिलेंगे।

(3) Notifications :- टॉप एज से नीचे की तरफ स्वाईप करने पर आपको मिस्ड नोटिफिकेशन मिल जाएंगे। इसके अलावा यूजर सेटिंग में जाकर एप ग्रुप को रिस्टोर भी कर सकेंगे।

(4) Sleeping in :- यदि आप अलॉर्म साउंड के लिए कोई पर्टिकुलर सॉन्ग चूज करते हैं। तो यह तब तक बजता रहेगा जब तक आप इसे टर्न ऑफ या स्नूज न कर दें।

(5) Security :- यदि आप नई डिवाइस में फिंगरप्रिंट आईडी रखते हैं, तो बैकअप के लिए एक लंबा पासकोड रखना जरूरी होगा। यह 4 की जब 6 डिजिट को होगा। यह पासकोड तब तक चेंज नहीं होगा जब तक आप इसे अपग्रेड न करें।

(6) Getting there :- एप्पल मैप में कुछ मेजर सिटीज की मैपिंग और डायरेक्शन को लेकर थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk