पर्याप्त बिजली पैदा होगी
एप्पल का कहना है कि, वह सोलर एनर्जी की एक बहुत बड़ी परियोजना लगा रही है. जिसके लिये कंपनी ने 85 करोड़ डॉलर का बजट तैयार किया है. इस संयंत्र से कंपनी के नये ऑफिस, खुदरा दुकानों तथा कैलीफोर्निया में उसके अन्य कामकाज के लिये पर्याप्त बिजली पैदा हो सकेगी. जिसके तहत बिजली संकट कम होगा और उत्पादन में इजाफा होगा.
कंपनी होगी बड़ी उपभोक्ता
एप्पल द्वारा तैयार की जा रही इस बिजली का सबसे बड़ा उपभोक्ता खुद कंपनी ही होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, नये सोलर एनर्जी सिस्टम से उत्पादित बिजली का उपयोग कंपनी ही ज्यादा करेगी. इस संयंत्र का निर्माण सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के साउथ में लगाया जायेगा. वहां पर इसके लिये ग्रामीण मोंटेरे काउंटी में 1,300 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है. आपको बताते चलें कि, इसी क्षेत्र में एप्पल का हेड ऑफिस भी है. फिलहाल एप्पल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर टिम कुक ने कहा कि, कंपनी जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लेकर काफी चिंतित है. अब ऐसे में हमारा यह प्रोजेक्ट नई चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगा. हालांकि उन्होंने बताया कि, कंपनी के कंप्यूटर सेंटरों में पहले अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों के जरिये बिजली उपलब्ध कराई जा रही है.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk