1. Display :-
एप्पल के iPhone SE में 4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। जिसमें कि 640 x 1136 pixels रेजोल्यूशन मिलेगा। इसके अलावा इस डिस्प्ले की खासियत यह है कि इसमें डिस्प्ले कलर ऑटोमेटिक चेंज होता है। वहीं Mi 5 की बात करें तो इसमें 5.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका 1920 x 1080 pixels रेजोल्यूशन है।

2. Software :-
एप्पल का iPhone SE आईओएस 9.3 ओएस पर रन करता है। जबकि Xiaomi Mi 5 एंड्रायड के लेटेस्ट ओएस मार्शमैलो ओएस पर रन करेगा।

3. Hardware and connectivity :-
iPhone SE में 64-bit A9 chip को-प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ 16/64जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 2जीबी की रैम भी लगाई गई है। वहीं Mi 5 में 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 820 प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी की सुविधा मिलेगी।

4. Camera :-
कैमरे की बात आती है तो iPhone SE में 12एमपी और 1.2एमपी का कैमरा लगा हुआ है। वहीं Mi 5 में 16एमपी और 4एमपी का कैमरा दिया गया।

5. Battery and Price :-

iPhone SE में नॉन-रिमूवेबल 1642 mAh की बैटरी लगी है जबकि Mi 5 में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। iPhone SE की कीमत 39,000 रुपये है वहीं Mi 5 की कीमत 24,999 रुपये है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk