1. सबसे सस्ता आईफोन :-
अमेरिकन हैंडसेट मेकर कंपनी एप्पल ने अभी तक का सबसे सस्ता iPhone SE सोमवार को लॉन्च कर दिया। इस हैंडसेट की कीमत 26,550 रुपये (16जीबी वैरिएंट) रखी गई है, वहीं 64जीबी वाला फोन 33,000 रुपये में मिलेगा। हालांकि यह कीमत यूएस की है और भारत में इसकी कीमत 39,000 और 40,000 रुपये रखी गई है।

2. यह है सबसे तेज :-

iPhone SE काफी तेज स्मार्टफोन है। यह पिछले हैंडसेट 5S से तीन गुना फॉस्ट है। इसमें इंटरनेट स्पीड 433Mbps की मिलेगी।

हुआ खुलासा! भारत में इतने रुपये में बिकेगा iphone se 64gb स्‍मार्टफोन
3. कैमरा हुआ अपग्रेड :-
एप्पल ने इस बार अपने नए आईफोन में कैमरा को अपग्रेड किया है। मार्केट में जहां 12,000 रुपये कीमत वाले ज्यादातर हैंडसेट 13एमपी कैमरे के साथ आ रहे हैं तो iPhone SE में भी अब 12एमपी का कैमरा मिलेगा।

4. 4K video को करेगा सपोर्ट :-
iPhone SE में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यह हैंडसेट 4K video और लाइव फोटोज को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही बैटरी पॉवर भी बढ़ाया गया है।

5. आ गया नया आईओएस :-
इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी ने अपने ओएस को अपडेट कर दिया है। iPhone SE में नया iOS 9.3 मिलेगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk