बनावट और डिजाइन : 8/10
सबसे पहली चीज जो आपको आकर्षित करेगी, वह यह है कि iPhone 6s Plus को हाथों में लेते ही आपको iPhone 6 Plus से बहुत ज्यादा अंतर का अहसास नहीं होगा। हालांकि एप्पल ने इस बार इसका रोज़ गोल्ड वैरिएंट भी उतारा है, जो हमें टेस्टिंग के लिए मिल सकता है। इसके बाद आपको धन्यवाद करना होगा इसके अंदर टेप्टिक इंजन का। ये मदद करेगा आपको इसके डिस्प्ले पर 3D टच का अहसास कराने में। इसके अलावा ये iPhone 6s Plus  अपेक्षाकृत मोटा और भारी है। इसका वजन करीब 192 ग्राम और मोटाई करीब 7.3mm बताई गई है। इसके अलावा आपको सफेद पैचेस के साथ इसके घुमावदार कोने मिलेंगे। मैटालिक वॉल्यूम रॉकर इसके बाईं ओर मिलेगा। स्पीकर ग्रिल इसके दाहिने ओर मिलेगा। एप्पल सीरीज के इस फोन की बॉडी एल्यूमीनियम की बनी है, इससे आपको इसकी मजबूती पर कोई शक नहीं होगा। इसकी 5.5 इंच और 5.7 इंच की बॉडी आपको अहसास दिलाएगी कि ये iPhone 6s Plus जरा ज्यादा चौड़ा और बड़ा है।

apple iphone 6s plus review : ऊंची कीमत के बावजूद फीचर्स जीत लेंगे आपका दिल

फीचर्स 8/10
एप्पल ने इस बार इसके इंटीरियर कॉम्पोनेंट में बहुत बदलाव किए हैं। उदाहरण के तौर पर iPhone 6s Plus पर Apple A9 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही M9 मोशन को-प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके अलावा 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसे एप्पल की भाषा में फुल रेटीना डिस्प्ले कहते हैं। फोन एप्पल के iOS 9 पर रन करता है और हो सकता है कि जब तक हम इसका रिव्यू पढ़ें इसपर 9.1 अपग्रेड कर दिया गया हो। फोन पर दाहिने तरफ सिंगल नैनो सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसका होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर की वजह से फ्रंट पर दिया गया है। ये टच आईडी वर्जन 2 पर आया है, जो फोन पर हर सॉफ्टवेयर को और भी ज्यादा तेज बना देता है। फोन तीन स्टोरेज वैरिएंट पर उपलब्ध है। 16GB, 64 GB और 128 GB। फोन के कैमरे पर गौर करें तो इसपर 12 MP का रियर कैमरा व 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें हर तरह के ऑप्शन दिए गए हैं। 4G/LTE सपोर्ट, वाई फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और असिस्टेड GPS व GLONASS, डिजिटल कमपास भी मिलेगा।

apple iphone 6s plus review : ऊंची कीमत के बावजूद फीचर्स जीत लेंगे आपका दिल

सॉफ्टवेयर 7.5/10
एप्पल iPhone 6s Plus पर iOS 9 दिया गया है, जो कि अब iOS 9.1 में अपग्रेड हो गया है। इस क्रम में एप्पल ने iOS 8 को रिफाइंड किया है। इसका 3D टच इसकी सबसे बड़ी यूएसपी है। फोन पर एप्पल के कई खास पार्टी एप्स दिए गए हैं। आप अगर कैमरा ऐप पर क्लिक करेंगे तो ये आपको इसपर चार ऑप्शन देगा, इनमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं। इसके अलावा स्लाइड करने पर आपको टेक सेल्फी, रिकॉर्ड वीडियो, रिकॉर्ड स्लो-मो और टेक फोटो जैसे ऑप्शन मिलेंगे। हर ऐप पर आपको 3D टच का अहसास होगा। वीडियो देखने पर आपको प्ले, रिप्ले और फॉरवर्ड जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे।

डिस्प्ले 8.5/10
Apple iPhone 6s Plus पर आपको 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। कुछ ऐसा ही Apple iPhone 6 Plus  पर भी मिला था। इसपर आपको पिक्सल 401ppi डेन्सिटी मिलेगी। फोन का व्यूइंग एंगल काप्फी अच्छा है और कुछ-कुछ अमोल्डेड डिस्प्ले की तरह है। स्क्रीन पर LCD डिस्प्ले के लिए इसका कंट्रास्ट लेवल गजब का है। इन सबके साथ फोन पर गेम खेलने, फोटो देखने आदि का अनुभव आपको अच्छा मिलेगा। इसके डिस्प्ले पर सबसे बड़ा इनोवेशन इसके नए इंटरफेस 3D टच के रूप में आपको मिलेगा। ये फोन के टेप्टिक इंजन के साथ काम करेगा। Apple iPhone 6s Plus और Apple iPhone 6 Plus दोनों ही काफी सेन्सिटिव फोन हैं। यूजर को धन्यवाद करना होगा इसके कैपेसिटी प्रेशर सेंसर का। इन सेंसर्स के नीचे ही इसका टेप्टिक इंजन मिलेगा।

परफॉर्मेंस 9/10
हम जब भी एंड्रॉयड फोन की बात करते हैं तो सामने ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के ही बारे में सुनने को मिलता है। इससे ज्यादा होगा रैम की GB। कंपनी अपने फोन पर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के नजरिए से कोई नंबर गेम नहीं खेलता। फोन के ऐप्स को इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। फोन पर आप हैवी गेम्स अच्छे से खेल सकते हैं, साथ ही 4K का वीडियो भी शूट कर सकते हैं। इसके बावजूद ये फोन अन्य एंड्रॉयड फोन की तरह हीट नहीं करेगा। 2GB रैम के साथ इसका डुअल कोर प्रोसेसर आपको और भी कई खासियतों का अनुभव कराएगा। इसके अलावा इसका चिपसेट आपको कई कामों में भारी सहूलियत देगा।  

कैमरा 8/10
फाइनली एप्पल ने अपने इस हैंडसेट पर 8MP सेंसर और नया 12 MP आईसाइट वाला कैमरा दिया है। इसका पिक्सल साइज़ 1.22 माइक्रोन्स और लेंस f/2.2 अर्पाचर का है। इतना ही नहीं पिछले डिवाइसेस की तुलना में अब 1.2 MP कैमरा और 5 MP फ्रंट फेसिंग कैमरे की तुलना में बदल गया है। इसके साथ ही आपको मिलेगा फ्रंट फेसिंग फ्लैश भी। इसके अलावा फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसपर आपको रेटीना फ्लैश भी मिलेगा। फोन से आप कम रोशनी में भी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। इसका वीडियो कैमरा 4K वीडियो को शूट कर सकता है। इतना ही नहीं वीडियो को शूट करते समय भी आप इसके लेंस को जूम कर सकते हैं। वीडियो शूट में आपको नोकिया लूमिया जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। वीडियो को आप ऑडियो के साथ भी देख सकते हैं। इन सबके साथ इसपर कैमरे की परफॉर्मेंस की बात करें तो आपका फोन हकदार होगा बेंचमार्क का। दिन की रोशनी में भी इसकी फोकस स्पीड अच्छी है।

बैट्री लाइफ
एप्पल के स्पेसिफिकेश्ान शीट पर बैट्री क्षमता के बारे में साफ-साफ नहीं बताया गया है। वहीं ऑनलाइन सर्च में ये बात साफ होती है कि इसपर आपको 2,750 mAh की बैट्री मिलेगी। गौर करें तो हाल ही में कई फोन 3,000 mAh बैट्री के साथ भी आ चुके हैं। वहीं iOS 9 इसी अच्छी बैट्री लाइफ की ओर इशारा करता है। साथ ही ये भी बताया गया है कि इसकी स्टैंडबाई बैट्री लाइफ भी काफी अच्छी है। रोजाना के कामों को देखें तो इसकी बैट्री 14 से 16 घंटे तक चल सकती है। ये तब है, जब फोन से फोटो भी क्लिक कर रहे हैं, वीडियो देख रहे हैं, ऑडियो सुन रहे हैं, कॉलिंग और मैसेजिंग कर रहे हैं।

निष्कर्ष और भारत में कीमत
इसके कीमत की बात करें तो iPhone 6s Plus के 128GB वैरिएंट की कीमत 92,000 रुपये बताई गई है। कुल मिलाकर 3D टच अहसास के साथ फोन बेहद जबरदस्त है। ये फोन अन्य फोन की तुलना में कई तरह से खड़ा हो सकता है। फोन पर आपको फास्ट स्पीड मिलेगी। लाइव फोटो, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग आदि को इस्तेमाल करने का अहसास काफी अच्छा होगा। कीमत को देखते हुए ये काफी महंगा लग सकता है, लेकिन उस हिसाब से फोन के फीचर्स आपको लुभा सकते हैं। फोन पर बैट्री, कैमरा, बॉडी आदि जबरदस्त है, जो यूजर को जरूर पसंद आएगा।
Courtesy by First Post

inextlive from Technology News Desk

 

 

Technology News inextlive from Technology News Desk