डिजाइन
आईफोन 5S और आईफोन 5C दोनों ही एक जैसे डिजाइन एप्रोच के साथ मार्केट में उतारे गए हैं. होम बटन को स्क्रीन के सेंटर में लगाया गया है. आईफोन और एप्पल का लोगो फोन के बैक साइड में लगाया गया है. लोवर लेफ्ट कॉर्नर में 3.5mm का हेडफोन जैक लगा है. लाइटेनिंग पोर्ट बेस के सेंटर में है. लॉक की और वॉल्यूम की दोनों की साइड में हैं. 5S , 5C से साइज में बड़ा है. हालांकि 5C में प्लास्टिक का यूज किया गया है, फिर भी ये हेवी है. बात अगर ग्रिप की करें तो 5C कैरी करने में ज्यादा कंफर्टेबल है. हालांकि प्लास्टिक की वजह से 5C का लुक उतना अच्छा नहीं लगता जबकि 5S प्रीमियम लुक देता है.
कलर
5C में C का मतलब है कलर. यह पांच डिफ्रेंट कलर्स में अवेलेबल है- वाइट, ग्रीन, येलो, पिंक और ब्लू. अगर आप कलरफुल स्मार्टफोन चाहते हैं तो 5C आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. वहीं 5S ब्लैक,वाइट ग्रे, सिल्वर और गोल्डेन कलर्स मं अवेलेबल है. अगर आप क्लासिक कलर आईफोन चाहते हैं तो 5S आपके लिए बेहतर होगा.
फीचर्स
आईफोन 5C का डिजाइन बेहतर है. लेकिन 5S के मुकाबले इसमें पंच की कमी है. 5S ने आईफोन के स्टैंडर्ड को ज्यादा बेहतर तरीके से मेनटेन किया है. एप्पल अपने प्रोडक्ट्स के बेहतर डिजाइन के लिए जाना जाता है लेकिन 5C में प्लास्टिक इसके एलीट और प्रीमियम लुक को कम कर देता है.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk