साइज और डिस्प्ले
मार्केट में जबसे स्मार्टफोन के साइज बडे होने लगे हैं. इसको लेकर अब एप्पल भी काफी सतर्क हो चुका है. अगर रिपोर्ट की मानें तो एप्पल के इस नये iPad Air2 की डिस्प्ले करीब 12.9 इंच की हो सकती है. हालांकि अब अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें iOS 8.1 का ओएस मिलेगा. इसके साथ ही एप्पल ने iPad Air2 में मल्टीटॉस्किंग एप्लीकेशन को और पॉवरफुल बनाने के लिये 2जीबी की रैम लगाई हुई है.
क्या है स्टोरेज
एप्पल के इस नये iPad की स्टोरेज पर बात करें तो यह काफी हद तक क्लीयर हो जाता है, कि कंपनी इसमें भी आईफोन 6 की तरह इनबिल्ट मेमोरी की सुविधा देगी. रिपोर्ट के अनुसार iPad Air2 में भी 16जीबी, 64जीबी और 128जीबी की मेमोरी मिल सकती है. इसके अलावा iPad Air2 के प्राइस पर गौर करें तो यह तो तय है कि इतनी बड़ी स्क्रीन के साथ इसक प्राइस भी काफी हाई होगा. फिलहाल अभी इसके प्राइस के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता.
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk