कैमरे में होगा बदलाव
आईफोन का कैमरा आज भी मार्केट में सबसे अलग और खास माना जाता है. इसकी इमेज क्वॉलिटी काफी अच्छी होती है वहीं कलर के मामले में भी यह अन्य से बेहतर है. फिलहाल मार्केट में बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए हमेशा बदलाव की जरूरत होती रहती है. इसी के चलते कंपनी थ्री सेंसर वाले प्रिज्म पर विचार कर रही है. रिपोर्ट की मानें तो एप्पल अपने स्मार्टफोन के कैमरे मॉड्यूल को चेंज करने वाली है.
स्मार्टफोन में आएगी थ्री सेंसर टेक्नोलॉजी
कंपनी स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर थ्री सेंसर टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. यह टेक्नोलॉजी मार्केट में अभी नई है. अभी तक यह सिर्फ प्रोफेशनल कैमरों में ही देखी गई है जैसे , कैनन, पैनोसोनिक और फिलिप्स. एप्पल अगर इसकी शुरुआत करती है, तो यह पहली ऐसी कंपनी होगी जो स्मार्टफोन के कैमरे में थ्री सेंसर यूज करेगी. इस टेक्नोलॉजी के तहत लाइट तीन वेबलेंथ जैसे, प्रिज्म, मिरर और लेंस से होकर गुजरती है. इसकी वजह से पिक्चर क्वॉलिटी काफी अच्छी बन जाती है. साथ ही कलर भी काफी ब्राइट रहते हैं. हालांकि यह लो-लाइट कंडीशन में काफी हेल्पफुल होगा.
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk