iOS 9.1 हुआ अपडेट
एप्पल कंपनी ने अपने यूजर्स को मिडिल फिंगर दिखा दिया है। जी हां कंपनी ने अपने लेटेस्ट आईओएस 9.1 को अपडेट कर दिया है। जिसमें कि सबसे बड़ा बदलाव इमोजीस को लेकर हुआ है। जैसा कि यूजर्स को अनुमान था कंपनी ने नए इमोजी एड कर दिए हैं। इसमें सबसे मुख्य मिडिल फिंगर इमोजी है। इसके अलावा  taco, cheese wedge, hot dog, unicorn और popping champagne bottle जैसे इंट्रेस्टिंग इमोजीस भी उपलब्ध कराए गए हैं।

iphone यूजर्स को मिला मिडिल फिंगर emoji,150 नए इमोजी हुए अपडेट

कैसे होगा अपडेट

इन ढेरों इमोजीस का लाभ आप तभी उठा सकते हैं, जब आपके फोन में लेटेस्ट iOS 9.1 अपडेट हो। अपडेशन के लिए आपको आईफोन की सेटिंग में जाकर जनरल कैटेगरी में सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन सेलेक्ट कर लें। इसके बाद यह नया ओएस फोन में इंस्टॉल हो जाएगा। बताते चलें कि अगर आपके फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं है तो यह नए इमोजीस दिखाई नहीं देंगे। इनकी जगह एलियन फिगर होगी या फिर ब्लैंक स्पेस।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk