कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Apple का नया इवेंट आज यानी 9 सितंबर को होने जा रहा है। ये इवेंट रात 10.30 बजे शुरू किया जाएगा। इस इवेंट में Apple लंबे समय से चर्चा में चल रहे iPhone 16 और iPhone Pro सीरीज को लांच करेगा। इसके साथ ही Apple Watch का Ultra और SE Model भी इसी इवेंट में लांच किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि Apple के इस इवेंट की टैगलाइन &Its Glowtime&य है। जिसे आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV औऱ Youtube पर देख सकते हैं। अगर आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आपको Apple के चैनल पर जाना होगा।
इफेक्ट्स में आएगा चेंज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इवेंट का लोगो आज लांच होने वाले iPhone के विजुअल इफेक्ट्स को दिखाता है। इसके साथ ही इसके नोटिफिकेशन इफेक्ट्स में भी चेंज देखने को मिल सकता है। iPhone 16 का कैमरा डिजाइन भी पहले से अलग हो सकता है। दरअसल इसमें कैप्सूल टाइप डिजाइन का यूज किया जा रहा है। जिससे आपको iPhone 11 की याद आ सकती है। नया मॉडल Diagonal Arrangements को रिप्लेस कर देगा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी कैमरा सेंसर को बेहतर कर रही है। इसके साथ ही इसमें लो लाइट सेंसर भी देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि नए iPhone में Apple Intelligence मिलेगा। इसके साथ ही Apple के इस हैंडसेट में Open AI का Chat GPT से इंटीग्रेशन भी देखने को मिल सकता है। आने वाले iPhone में ChatGPT-40 का सपोर्ट भी शामिल किया जा सकता है।
Apple लाइनअप से करेगा लांच
Apple अपने आज के इवेंट में पूरे लाइनअप को लांच करेगा। बीते साल की ही तरह इस साल भी iPhone 16, iPhone 16 plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लाइनअप करके लांच किया जाना है। इन सभी हैंडसेट में न्यूA18 चिप का यूज किया गया है। माना जा रहा है कि नए मॉडल में कोई एक खास फीचर भी हो सकता है।
कितनी होगी कीमत
iPhone 16 सीरीज का बेस मॉडल स्टैंडर्ड iPhone 16 होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरूआती कीमत 79,900 रूपये हो सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कीमतों को कंफर्म नहीं किया गया है। इसके साथ ही iPhone 15 सीरीज की कीमत में कमी हो सकती है।
Technology News inextlive from Technology News Desk