Steve Jobs की डेथ के बाद उनकी बायोग्राफी ने अब अपनी कान्ट्रोवर्सीज के चलते दुनिया भर में हंगामा क्रिएट कर दिया है. Steve ने अपनी बायोग्राफी में गूगल और माइक्रोसाफ्ट की जमकर आलोचना की है.
बायोग्राफी में लिखा गया है कि Jobs उस समय बेहद नाराज हुए थे जब गूगल ने Android लांच करने का ऐलान किया था. एप्पल और Android इसके लिये कोर्ट तक गए थे. Jobs Android को एक ‘स्टोलेन प्रोडक्ट’ मानते थे.
माइक्रोसाफ्ट विन्डोज के बारे में भी जाब्स के यही विचार थे. अपने प्रोडक्ट को बेचने की व्यस्तता के बीच बिल Steve Jobs हमेशा ही गूगल और माइक्रोसाफ्ट की चोरियों से परेशान रहे थे.
बायोग्राफी में Android का कई बार जिक्र किया गया है. बायोग्राफी लिखने वाले Isaacson स्टीव के हवाले से लिखते हैं, "We thought about whether we should do a music client for Android. We put iTunes on Windows in order to sell more iPods. But I don't see an advantage of putting our own music app on Android, except to make Android users happy. And I don't want to make Android users happy."
International News inextlive from World News Desk