फनी स्टिकर्स में कनवर्ट हो जाएगी सेल्फी
इस एप को जापानी कंपनी लाइन कॉरपोरेशन ने डेवेलप किया है. पॉप्युलर लाइन इंस्टैंट मैसेजिंग एप की ओनर भी यही कंपनी है. नए एप में सेल्फीज और स्टिकर्स का कॉम्बिनेशन है. इस एप के जरिए आफ सेल्फी क्लिक कर सकेंगे. इसके बाद ये अपने आप आपकी सेल्फी को खी तरह के फनी स्टिकर्स में कनवर्ट कर देगा.
17 थीम्स में 130 स्टिकर्स
लाइन सेल्फी एप में 17 अलग- अलग थीम्स हैं. जैपनीज मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें 130 ऑप्शंस हैं. इसमें एस्ट्रॉनॉट, चीयरलीडर्स, वेडिंग गाउंस और मॉन्सटर भी हैं. सबसे पहले इन ऑप्शंस में से आप कोई भी चूज करिए. इसके बाद सेल्फी क्लिक करिए और इन फनी स्टिकर्स में फिट कर दीजिए. स्टिकर को कस्टमाइज करने लिए आप इसमें स्पीच, टेक्स्ट और बबल भी ऐड कर सकते हैं. अब आप ये फनी सेल्फीज फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं. लाइन सेल्फी एप आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोंस के लिए अवेलेबल है.
Technology News inextlive from Technology News Desk