कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Abdul Kalam Birth Anniversary Quotes: वर्ल्ड स्टूडेंट डे पूर्व भारतीय राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती का प्रतीक है। डॉ. अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था लेकिन ये एपीजे कलाम नाम से फेमस हुए। इंडियन एयरोस्पेस साइंटिस्ट, स्टेटमैन और एजूकेशनिस्ट सर अब्दुल कलाम ने 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। 'भारत के मिसाइल मैन' के रूप में भी पहचाने जाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल विकास प्रयासों में खास रोल प्ले किया। पीपुल्स प्रेसिडेंट' के रूप में जाने जाने वाले कलाम को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न सहित कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए।


राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा उनके अटूट दृढ़ संकल्प का प्रमाण
15 अक्टूबर 1931 को एक साधारण परिवार में जन्में डॉक्टर कलाम की राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा उनके अटूट दृढ़ संकल्प और अपार समर्पण का प्रमाण है। शुरुआती जीवन में उन्हें एक औसत छात्र माना जाता था, लेकिन बाद में भारत के जाने-माने नेताओं और वैज्ञानिकों में से एक के रूप में अब्दुल कलाम का उदय प्रेरणादायक है। उन्होंने जुलाई 1992 से दिसंबर 1999 तक प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सचिव के रूप में कार्य किया। अब्दुल कलाम की जयंती मनाने के लिए यहां उनके कुछ खूबसूरत कोट्स दिए गए हैं जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपनी व उनकी लाइफ को एक नई दिशा सकते हैं।


''सपना वह नहीं है जो आप सोते समय देखते हैं, बल्कि वह है जो आपको सोने नहीं देता।''

''दृढ़ संकल्प वह शक्ति है जो हमें हमारी सभी निराशाओं और बाधाओं से बाहर निकालती है। यह हमारी इच्छाशक्ति को मजबूत करने में मदद करती है जो सफलता का आधार है।''

''अगर सफल होने का मेरा दृढ़ संकल्प काफी मजबूत है तो असफलता मुझे कभी नहीं पछाड़ सकती।''

''सक्रिय रहें! जिम्मेदारी लें! उन चीजों के लिए काम करें जिन पर आप विश्वास करते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप अपना भाग्य दूसरों के हवाले कर रहे हैं।''

''राष्ट्र का सबसे अच्छा दिमाग क्लास की आखिरी बेंच पर पाया जा सकता है''

''जीवन एक कठिन खेल है। आप इसे केवल एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाए रखकर ही जीत सकते हैं।''

''सपना वह नहीं है जो आप सोते समय देखते हैं, यह वह है जो आपको सोने नहीं देता।''

''किसी को हराना बहुत आसान है, लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल है''

''अपनी पहली जीत के बाद आराम मत करो क्योंकि अगर तुम दूसरी में असफल हो गए, तो और भी लोग यह कहने के लिए इंतजार कर रहे होंगे कि तुम्हारी पहली जीत सिर्फ किस्मत थी।''

''सोच ही पूंजी है, उद्यम ही रास्ता है, कड़ी मेहनत ही समाधान है''

''मनुष्य को जीवन में कठिनाइयों की जरूरत होती है क्योंकि सफलता का आनंद लेने के लिए वे जरूरी हैं।''

National News inextlive from India News Desk