कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन और भारत सरकार ने साथ मिलकर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत अपार आईडी कार्ड का कॉन्सेप्ट निकाला है, जिसका फुल फॉर्म है &ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री&य।

कैसा है ये कार्ड

ये एक तरह का डिजिटल आईडी कार्ड है, जिसका एक लाइफटाइम परमानेंट नंबर होगा और इसकी हेल्प से किसी स्कूल या यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे स्टूडेंट की सारी जानकारी, अचीवमेंट्स, रिवाड्र्स वगैरह की जानकारी एक ही जगह से ऑनलाइन गेट की जा सकेगी। यही नहीं, इस नंबर की हेल्प से एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर का प्रॉसेस भी ईजी हो जाएगा।

जरूरी है ये कार्ड बनवाना

सभी स्टूडेंट्स के पेरेंट्स के लिए बहुत जरूरी है कि वो अपार आईडी से जुड़ी सारी इंफॉर्मेशन कलेक्ट कर लें। पर आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं इस अपार कार्ड के लिए, ये जानें हमारे नेक्स्ट वीडियो में।

National News inextlive from India News Desk