यहां चेक करिए रिजल्ट

यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseap.org पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट ap10.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.

Name
Roll Number
Email

5.65 लाख स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

आंध्र प्रदेश बोर्ड की 10 क्लॉस की परीक्षा में 5.65 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है. जिनके भविष्य का फैसला आज होने वाला है. जो स्टूडेंट इस परीक्षा में बैठे हैं वह नीचे दिए गए प्रोसेस पर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

1) Type the Jagranjosh Official Site in the address bar of a browser and hit enter key

2) The student needs to enter his or her exam hall ticket number or registered number provided by the AP Board

3) The Candidate can find the AP SSC Results 2015

ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Board of Intermediate Education of Andhra Pradesh (BIEAP) ने बुधवार यानी कि 20 मई को शाम 4 बजे तक रिजल्ट डिक्लेयर करने का एनाउंसमेंट किया था. जिसके चलते यह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा. BIEAP आंध्र प्रदेश का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने 26 मार्च से 11 अप्रैल तक 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 10th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह आंध्र प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

काफी बड़ा एजुकेशन बोर्ड

आपको बताते चलें कि तेलंगाना के अलग होने के बाद बोर्ड ने पहली बार यह एग्जॉम कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें काफी संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठे थे. BIEAP ने मार्च महीने मं 10वीं क्लॉस के एग्जॉम करवाए हैं. हालांकि स्टूडेंट्स को काफी इंतजार कराते हुए रिजल्ट डिक्लेयर किया जा रहा है. फिलहाल जो स्टूडेंट्स इस एग्जॉम में बैठे थे, वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर तो अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही ‘Centre for Good Governance (CGG) की वेबसाइट पर भी जाकर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk