मुंबई (मिड-डे)। सोसाइटी के उस सेक्शन, जो ऑनलाइन हेट का सबसे ज्यादा शिकार होता है, से ताल्लुक रखने के चलते यह अच्छा ही है कि सेलेब्रिटीज खुद 'साइबर बुलिंग' के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए आगे आएं। अनुष्का शर्मा अपने इनीशिएटिव 'हैशटैग हैप्पी ट्वीट्स' के जरिए ऐसा ही करने की कोशिश कर रही हैं। वह लोगों को ऐसी चीजों के बारे में बात करने के लिए एनकरेज कर रही हैं जो उनके चेहरे पर स्माइल लाती हैं।

ट्विटर को यूज कर लोगों में हो सकता है बदलाव
ट्विटर के साथ मिलकर उन्होंने अपने इनीशिएटिव को सपोर्ट करने के लिए एक 'इमोजी' भी लॉन्च किया है। इस एक्ट्रेस के मुताबिक, 'इस डिजिटल कैम्पेन का मकसद इंटरनेट पर अच्छी चीजें फैलाना है। नेक कामों से लेकर खुशियां फैलाने तक, अच्छा माहौल बनाकर एक-दूसरे को अप्रीशिएट करना और सबकी रिस्पेक्ट करने तक, यह प्रोजेक्ट बहुत से इंटरनेट यूजर्स की जिंदगी को छुएगा।'


पत्नी अनुष्का के साथ क्वाॅलिटी टाइम बिता रहे विराट कोहली, रात में साथ-साथ देखी मूवी


पॉजिटिविटी फैलाने का है स्कोप

इस एक्ट्रेस ने 'हैशटैग हैप्पी ट्वीट्स' के तहत अपना पहला वीडियो अगस्त में पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने खुशी और प्यार भरे ट्वीट्स शेयर किए थे। भले सोशल मीडिया पर भद्दे रिएक्शंस आसानी से देखने को मिल जाते हों पर अनुष्का को लगता है कि इन प्लेटफाॅर्म्स पर पॉजिटिविटी फैलाने का काफी स्कोप मौजूद है। उनके मुताबिक, 'ट्विटर का इस्तेमाल सोशल चेंज और ऐसी बातचीत शुरू करने के लिए किया जा सकता है जो हमारी सोच और बिहेवियर पर असर डाल सके। यह 'इमोजी' दुनिया को करीब लाने के लिए एक अपील है।'

hitlist@mid-day.com

विराट कोहली ने बताया, अनुष्का की कौन सी फिल्म है उन्हें सबसे ज्यादा पसंद

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk