कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बाॅलीवुड के चहेते कलाकारों में गिने जाने वाले इरफान खान आज इस दुनिया में भले न हों। मगर उनके बेटे ने पिता के नक्शे कदम पर चलने का फैसला ले लिया है। इरफान के बेटे बाबिल फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं और उन्हें लाॅन्च करने वाला कोई और नहीं मशहूर बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हैं। अनुष्का शर्मा अपने भाई कर्णेश के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण कर रही हैं। जिसमें बाबिल मुख्य भूमिका में हैं। अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित इस नेटफ्लिक्स फिल्म में तृप्ति डिमरी और स्वस्तिका मुखर्जी भी हैं।
बाबिल फिल्म को लेकर उत्साहित
अनुष्का शर्मा ने इससे पहले फिल्म बुलबुल (2020) का निर्माण किया था। जिसमें अन्विता दत्त और डिमरी और शामिल थीं, यह फिल्म डिजिटल लाॅन्च हुई थी। निर्देशक दत्त ने नई फिल्म 'कला' के बारे में बताया कि यह एक बेटी के बारे में दिल तोड़ने वाली कहानी है जो अपनी माँ के प्यार को तरसती है।" इस साल की शुरुआत में, बाबिल ने स्वीकार किया था कि वह अपने दिवंगत पिता के नक्शेकदम पर चलने को इच्छुक है। पिछले महीने, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके हिंद भी दी थी। उन्होंने कहा कि वह "बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के" भारतीय सिनेमा में अपनी यात्रा शुरू करने पर "बेहद भयभीत थे" और अक्सर "एनएसडी से बाबा (इरफान) की तस्वीरों को देखकर" अपनी चिंताओं को शांत करते हैं। बता दें 29 अप्रैल को इरफान की पहली पुण्यतिथि है।
View this post on Instagram
टीजर हुआ रिलीज
नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया है। जिसमें शूट से पर्दे के फुटेज को दिखाया गया था। क्लीन स्लेट फिल्मज के निर्माता कर्णेश शर्मा ने कहा कि टीम ने जिस तरह की कहानियों का लक्ष्य रखा है, उसे देखते हुए हमने कला का निर्माण किया। क्लीन स्लेट में, हमारा उद्देश्य हमेशा ऐसा कंटेंट बनाना है जो हटकर हो। नेटफ्लिक्स, इसमें सहयोग कर रहा है जो हमें ऐसी कहानियां बताने में सक्षम बनाता है जो यूनिक हैं।"
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk