ये है प्रोड्यूसर्स का कहना
फिल्म के प्रोड्यूसर्स की सोच ये है कि ऑडियंस को रीजनेबल बजट में बेहतरीन फिल्में दी जाएं। परी, जो कि एक एटमॉस्फीयरिक हॉरर फिल्म है ने इंडिया में हॉरर फिल्मों को एक डिफरेंट लेवल देने की कोशिश की है। फर्स्ट लुक से लेकर फिल्म की रिलीज तक परी ने इंटरनेशन सिनेमा की क्वॉलिटी की याद दिलाई है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स का कहना है कि ऐसी फिल्मों पर काम करना काफी इंटरेस्टिंग होता है क्योंकि ये कम बजट में एंटरटेनिंग और एंगेजिंग फिल्में होती हैं। कर्णेश शर्मा ने कहा 'हमारा कॉस्ट जरूर कम होता है लेकिन हम ऑडियंस के एक्सपीरियंस से कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करते। यही वजह है कि हमारी अब तक की सभी फिल्में प्रॉफिटेबल रही हैं।
बेहतर रिव्यू और बेहतर कमाई
इंटरेस्टिंग बात ये रही कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने अपने बजट को टाइट कंट्रोल में रखा। फिल्म का टोटल कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन रहा 18 करोड़ रुपए लेकिन रिलीज यानि 2 मार्च तक फिल्म ने सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल और दूसरे एनसिलियरी राइट्स की सेल के थ्रू 10 करोड़ कमा लिए थे। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यूज दिए और हॉरर जॉनर की फिल्म होने के बावजूद इसने अपने ओपनिंग वीकेंड में 15.34 करोड़ रुपए की कमाई की। इनफैक्ट दो दिन बाद ही फिल्म की माउथ पब्लिसिटी के लिए जरिए अच्छी कमाई होने लगी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk