कानपुर। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पिछले दो साल के लिए 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया। बीसीसीआई ने मंगलवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें विराट को सम्मानित किया गया। साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर होने के नाते कोहली को पॉली उमरीगर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

'बेस्ट क्रिकेटर' का अवॉर्ड लेने अनुष्का के साथ ऐसे पहुंच गए कोहली,ठहर गई सबकी निगाहें

विराट को यह अवॉर्ड 2016-17 और 2017-18 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2016-17 में विराट ने 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 74 की औसत से 1332 रन बनाए। अब अगर वनडे की बात करें तो विराट ने 27 मैचों में 84.22 की एवरेज से 1516 रन अपने नाम किए। वहीं इस साल 2017-18 में अभी तक विराट के नाम 6 टेस्ट मैचों में 89.6 की औसत से 896 रन दर्ज हैं।

'बेस्ट क्रिकेटर' का अवॉर्ड लेने अनुष्का के साथ ऐसे पहुंच गए कोहली,ठहर गई सबकी निगाहें

कोहली के साथ इस समारोह में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। विराट जब स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे तो सबसे ज्यादा खुशी अनुष्का को हुई। दोनों बेंगलुरु मंगलवार शाम ही पहुंच गए थे।

'बेस्ट क्रिकेटर' का अवॉर्ड लेने अनुष्का के साथ ऐसे पहुंच गए कोहली,ठहर गई सबकी निगाहें

इस समारोह में विराट-अनुष्का की जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। दोनों जहां बैठे, तो सबकी निगाहें उन्हीं की तरफ घूम गईं। यह कपल लगभग एक जैसे कलर की ड्रेस पहनकर आया। विराट जहां नेवी ब्लू सूट में थे तो वहीं अनुष्का भी उसी कलर का गाउन पहने हुईं थीं।

'बेस्ट क्रिकेटर' का अवॉर्ड लेने अनुष्का के साथ ऐसे पहुंच गए कोहली,ठहर गई सबकी निगाहें

बीसीसीआई के इस अवॉर्ड समारोह में टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे। दिनेश कार्तिक अपनी पत्नी दीपिका पल्लीकल के साथ आए थे, तो वहीं केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने भी इस समारोह में शिरकत की।

'बेस्ट क्रिकेटर' का अवॉर्ड लेने अनुष्का के साथ ऐसे पहुंच गए कोहली,ठहर गई सबकी निगाहें

विराट को इस उपलब्धि पर सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं 15 लाख रुपये प्रति सीजन भी मिलेंगे। यानी कि दो सीजन में लगातार अच्छी परफॉर्मेंस के लिए विराट को कुल 30 लाख रुपये ईनाम में मिले। सीओए चीफ विनोद राय का कहना है कि, 'पिछले दो साल भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन रहे। चाहें पुरुष हो या महिला टीम दोनों ने काफी बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। हमें उन्हें सम्मानित करने पर गर्व महसूस हो रहा। मैदान में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को इनकरेज करने का यह बढ़िया तरीका है।'

कोहली से पंगा लेने वाले इस IPL खिलाड़ी ने कर ली सगाई, देखें कितनी खूबसूरत हैं इनकी मंगेतर

इतना कमाने के बावजूद दुनिया के 83वें अमीर खिलाड़ी ही बन पाए कोहली, जानें पहला कौन है

Cricket News inextlive from Cricket News Desk