मौजूदा समय में पांच उपाध्यक्ष
बीसीसीआइ में इस समय पांच उपाध्यक्ष मौजूद हैं। फिलहाल इनमें सबसे वरिष्ठ हैं दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अधिकारी सीके खन्ना। वो फिलहाल बीसीसीआइ में सेंट्रल जोन से उपाध्यक्ष हैं और तीसरी बार उपाध्यक्ष बने हैं। हालांकि हाल में डीडीसीए के ऑब्जर्वर रहे रिटायर्ड जस्टिस मुकुल मुद्गल दिल्ली हाईकोर्ट में जो रिपोर्ट दी थी उसमें सीके खन्ना के बारे में अच्छी राय नहीं रखी गई थी। वहीं, सीके खन्ना के अलावा असम क्रिकेट एसोसिएशन के गौतम रॉय भी इस दौड़ में मौजूद हैं जो दूसरी बार उपाध्यक्ष बने हैं। जबकि असम क्रिकेट एसोसिएशन में वो लंबे अरसे से शीर्ष पद पर रहे हैं। हालांकि डेलोइट की एक रिपोर्ट असम के बारे में अच्छी नहीं जिस दौरान गौतम रॉय ही अध्यक्ष थे।

आज से 138 साल पहले इस गेंदबाज ने ली थी पहली टेस्ट हैट्रिक

गांगुली को लेकर सस्पेंस जारी
सीके खन्ना और गौतम रॉय के अलावा जी गंगा राजू भी अपने राज्य क्रिकेट संघ (आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) में एक दशक तक मौजूद रहे हैं। वहीं, फिलहाल सौरव गांगुली के नाम पर स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि वो उपाध्यक्ष नहीं हैं। गांगुली भी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल में तीन सालों का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं ऐसे में नियमों के मुताबिक वो भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं हो सकते। खबरों के मुताबिक नए अध्यक्ष के चुनाव तक फिलहाल बीसीसीआइ सीइओ राहुल जोहरी ही जीएम एमवी श्रीधर के साथ बोर्ड के रोजमर्रा के कामकाज को देखेंगे।

ये हैं भारतीय क्रिकेट में प्रसिद्ध पिता पुत्र की जोड़ियां

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk