किसके लिए बनी है यह 'खीर'
अनुमप खेर और नताशा रस्तोगी स्टारर शॉर्ट फिल्म 'खीर' इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। छह मिनट की इस फिल्म में अनुपम खेर गोविंद नाम के एक रिटायर रेलवे कर्मचारी का रोल निभा रहे हैं। अनुपम के घर उनके पोते और पोती आते हैं, तभी उन्हें घर पर एक अनजान महिला दिखती है। बच्चे अपने नाना यानी अनुपम खेर से महिला के बारे में पूछते हैं। उत्तर न मिलने पर बच्चों को अंदाजा लग जाता है कि, वह अनजान महिला शायद उनके नाना की गर्लफ्रेंड होगी।

 



प्यार कभी भी हो सकता है

प्यार की कोई उम्र और सीमा नहीं होती। इस बात को ध्यान में रखकर इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म को Terribly Tiny Tales ने बनाया है। बेहद कम समय में अनजान रिश्तों की कहानी और इमोशंस को बंया करती यह फिल्म आपके दिल को छू लेगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk