- बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर मुख्य
- सचिव ने दिए निर्देशlucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मुख्य सचिव डाॅ. अनूप चंद्र पांडेय ने निर्देश दिये कि धोखाधड़ी कर लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसा जमा करवाने वाली फर्जी कंपनियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाये। साथ ही आमजन को ऐसी कंपनियों में निवेश करने से बचाने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाये। मुख्य सचिव शुक्रवार को आरबीआई की राज्य स्तरीय समन्वय समिति (एसएलसीसी) की 7वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
'जुलाई अभियान' से महिला अपराध पर लगेगी लगाम
वृद्धावस्था पेंशन फाइनल करने के लिए मिली 15 दिन की मोहलतफर्जी कंपनियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही
मुख्य सचिव ने कहा कि धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर करायी जाये। पुलिस विभाग के विवेचना अधिकारियों को कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षित भी कराया जाये। जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध लगाने को जनपदों में भी संबंधित विभागों द्वारा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। बैठक में आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. तुलीराम, जीएम दिनेश कुमार श्रीवास्तव सहित डीजी संस्थागत वित्त शिव सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
National News inextlive from India News Desk