नई दिल्ली (पीटीआई)। मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट आज ही संसद में पेश होना है। ये अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री पियूष गोयल संसद पहुंच गए हैं, उन्होंने अपना अंतरिम बजट भाषण भी शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि हम न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हमने यूपीए सरकार के फोन पर लोन देने वाली संस्कृति खत्म कर दी है। बता दें कि इस साल मोदी सरकार में पहली बार वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह रेल मंत्री पीयूष गोयल बजट पेश करने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार का पहला बजट 2014-15 में पेश हुआ था।  अंतरिम बजट चुनावी साल में कुछ समय के लिए ही पेश किया जाता है। इसमें नई सरकार बनने से पहले देश को चलाने के लिए खर्चों का इंतजाम किया जाता है। खास बात तो यह है कि इस बजट में कोई भी ऐसा फैसला नहीं लिया जाता हैै जिसमें संसद की मंजूरी या फिर कानून में संशोधन की जरूरत पड़े।

 

 

Business News inextlive from Business News Desk