न्यूयॉर्क (आईएएनएस)। एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चोकसी को देश में उसकी अपीलें समाप्त होने के बाद भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। बता दें कि चौकसी भारत में घोटाले के बाद एंटीगुआ भाग गया था। डीडी न्यूज से बात करते हुए ब्राउन ने कहा, 'हम कानूनों वाले देश हैं, यह मामला न्यायपालिका के सामने है, उसने (चोकसी) कई अपीलें की हैं और जब तक वह अपनी अपीलें पूरी नहीं कर लेता है, तब तक हम कुछ नहीं कर सकते हैं।' इसके साथ एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने मेहुल चोकसी को 'धोखेबाज' भी बताया है।


पीएम मोदी ने अर्मेनिया के पीएम से की मुलाकात, व्यापार व संबंधों को मजबूत करने पर हुई बात

भारतीय अधिकारी जांच के लिए स्वतंत्र
उन्होंने कहा, 'मुझे यह जानकारी मिली है कि मेहुल चोकसी एक धोखेबाज (क्रुक) है। अभी तो हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि हमारा मेहुल चोकसी को एंटिगा और बारबुडा में रखने का इरादा नहीं है। जैसे ही वह अपनी अपीलों को खत्म कर लेता है, उसे भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा। ब्राउन ने कहा कि एंटीगुआ बारबुडा में चोकसी की कोई वैल्यू नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय अधिकारी उसकी जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं। बता दें कि पीएनबी घोटाले के तहत नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। कुछ दिनों पहले गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी की नागरिकता को रद करने की घोषणा की थी। तब बताया गया था कि उन्होंने यह कदम भारत के दवाब में उठाया था।

 

International News inextlive from World News Desk