ऐसा है कारण
एंटी बैक्टीरियल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे ये साबुन और हैंडवॉश बैक्टीरिया को मारने के बजाए, उनको पनपने में और भी ज्यादा मदद कर रहे हैं। सच्चाई दरअसल ये है कि ये हैंडवॉश उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि असल में एंटी-बैक्टीरियल एजेंट्स और बैक्टीरिया के बीच बेहद गहरा रिश्ता होता है। ये बैक्टीरिया को बढ़ने में मदद करते हैं।
एक नई रिसर्च के मुताबिक
आमतौर पर एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया को एंटीबायोटिक दवाओं के ज़्यादा इस्तेमाल का परिणाम माना जाता है। इसके बावजूद एक नई रिसर्च हुई है। इस रिसर्च के अनुसार एंटी बैक्टीरियल एजेंट्स और बैक्टीरिया के बीच हाई एसोसिएशन है, यही हाई एसोसिएशन एंटीबायोटिक्स के लिए प्रतिरोधी हो जाता है। इसके अलावा ऐसे भी माना जाता है कि अगर बैक्टीरिया एंटीबायोटिक एजेंट्स के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता को विकसित कर लेता है तो उसपर इनका असर नहीं होता। इसी वजह से बैक्टीरिया में दवाइयों के खिलाफ जाने की क्षमता भी बढ़ जाती है।
एक अन्य रिसर्च में हुआ ये खुलासा
इसके अलावा Enviromental Science and Technology की रिसर्च पर गौर करें तो इस रिसर्च पेपर को लिखने वाले लेखकों का कहना भी सही है। इन लेखकों का कहना है कि एंटीबायोटिक दवाओं के विपरीत सूक्ष्म जीवाणुओं को मारने के लिए इस्तेमाल करने वाले एजेंट्स स्थायी अवशेष छोड़ते हैं। लंबे समय तक ये वातावरण में बने रहते हैं।
इनमें होते हैं हानिकारक बैक्टीरिया
रिसर्च के अलावा ये बताया गया कि Triclosan नाम के Antimicrobial प्रतिरोधी क्षमता के विकास को खुद की बढ़ावा देता है। इसको लेकर बताया गया कि ये कई शैम्पू, साबुन और टूथपेस्टों में होता है। Antimicrobial और कई एंटीबायोटिक प्रतिरोध जीनों के बीच एक पॉजिटिव एसोसिएशन देखा गया है। सिर्फ यही नहीं इस स्टडी के मुताबिक ये भी बताया गया है कि इंसान की त्वचा की धूल में ही 25 प्रतिशत बैक्टीरिया पाए जाते हैं।
Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk