शराब से नहाकर टॉपलेस प्रदर्शन
इटली के मिलान में टॉपलेस फेमेन ग्रुप की सदस्यों ने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने रूसी प्रेसीडेंट ब्लादिमीर पुतिन द्वारा एएसईएम सम्मेलन में भाग लेने से पहले उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि पुतिन इस सम्मेलन में यूक्रेन मुद्दे का शांति से हल निकालने के विषय में बात करेंगे. दरअसल रूस पर यूक्रेन में आंतरिक हालातों को बिगाड़ने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन रूस ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया है.
प्रदर्शन का नायाब तरीका
टॉपलेस फेमेन ग्रुप की सदस्यों ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का विरोध करने का एक नायाब तरीका खोज निकाला है. प्रदर्शनकारियों ने टॉपलेस होकर एशिया-यूरोप मीटिंग संगठन को पुतिन का सहयोगी करार दिया. इस संगठन में चाईना, जापान, कोरियन गणतंत्र,भारत, मंगोलिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, रशिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, नॉर्वे और स्विटजरलैंड शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपने शरीर के ऊपरी भाग पर इस संगठन के रूस का सहयोगी होने की बात लिखी है. इसके साथ ही इन प्रदर्शनकारियों ने अपने ऊपर बाल्टी भर रेड वाइन डालने के बाद उसे यूक्रेन में मर रहे लोगों का खून बताया. गौरतलब है कि यह ग्रुप महिला अधिकारों की पैरवी करता है.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk