इन दीवारों पर लगाया गया ख़ास पेंट एक तरह का अवरोध पैदा करता है जिसकी वजह से कोई भी तरल पदार्थ पलटकर वापस आता है।
साथ ही यह पेशाब को सोखेगा भी नहीं जिसके चलते बदबू और दाग भी कम होंगे। हैकनी काउंसिल दीवारों से पेशाब साफ करने के लिए हर साल क़रीब एक लाख पाउंड ख़र्च करता है।
नेबरहुड की सदस्य फेरिल डर्मिसी कहती हैं, "अगर चालान का डर उन्हें नहीं रोक पाता तो शायद अपने ही पेशाब में भीगने का डर उन्हें रोक ले।"
हैकनी में मौजूद शॉरडिच और डाल्सटन इलाके में कई मशहूर बार हैं जहां की दीवारों पर यह ख़ास पेंट लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोगों को इलाके में रह रहे दूसरे लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए।
वहीं, नटफील्ड हेल्थ में ड्यूटी मैनेजर मोनिका को यह सब साफ करना पड़ता है।
वो कहती हैं, "यह काम अच्छा नहीं है। मैं जब यहां पहुंचती हूं तो देखती हूं कि लोगों ने फायर एग्ज़िट तक में पेशाब कर रखी है।"
वो आगे कहती हैं, "कुछ लोग उल्टी भी कर देते हैं, मुझे उसे भी हटाना होता है। उसकी दुर्गंध तो गुज़रते वक्त के साथ और ख़राब हो जाती है।"
यह पदार्थ अमरीकी कंपनी अल्ट्राटेक ने बनाया है जिसमें पेंट के ऊपर हवा की लगभग अदृश्य सी एक परत बन जाती है।
काउंसिल का मानना है कि ब्रिटेन में वो पहले हैं जिन्होंने इसका इस्तेमाल किया है। वो इन दोनों जगहों को ठीक करने के लिए एक हज़ार पाउंड दे चुके हैं।
हालांकि उन्होंने इलाके की सटीक जगह नहीं बताई जहां पेंट का इस्तेमाल किया जाएगा।