मुख्य सचिव बनाने का फैसला
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) अनूप चंद्र पांडे को राज्य सरकार ने सूबे का नया मुख्य सचिव बनाने का फैसला लिया है। वह वर्तमान मुख्य सचिव राजीव कुमार-1 की जगह लेंगे जो आगामी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायर होते ही अनूप चंद्र पांडे मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लेंगे। 1984 बैच के अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर होंगे। हालांकि, मुख्य सचिव होने की वजह से उन्हें केंद्र सरकार द्वारा छह माह का सेवा विस्तार दिया जाएगा जिससे वह लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद ही रिटायर होंगे।
इंवेस्टर्स समिट का मिला इनाम
सूबे में योगी सरकार बनने के बाद अनूप चंद्र पांडे को आईआईडीसी पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी जो उन्होंने बखूबी निभाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर इंवेस्टर्स समिट कराने का निर्णय लिया और इसका जिम्मा भी अनूप चंद्र पांडे को सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लगातार समिट के टारगेट को बदलते रहे इसके बावजूद अनूप चंद्र पांडे ने हार नहीं मानी और अंत में वह देश के तमाम बड़े औद्योगिक घरानों को समिट में शामिल कराने में कामयाब रहे।
राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि
इसी वजह से यूपी इंवेस्टर्स समिट में 4.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव हासिल हुए जो राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि बन गयी। माना जा रहा है कि उनके इन्हीं प्रयासों की बदौलत मुख्यमंत्री ने उनकी मुख्य सचिव के पद पर ताजपोशी करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने उनके वर्तमान पदों को बरकरार रखने का भी फैसला लिया है। इनमें आईआईडीसी, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा संस्थागत वित्त विभाग एवं अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा का पद शामिल है।
16 अफसरों को किया सुपरसीड
अनूप चंद्र पांडे ने 16 सीनियर अफसरों को पछाड़कर मुख्य सचिव की कुर्सी पाई है। इनमें आनंद स्वरूप, प्रवीर कुमार, जेएस दीपक, दीपक सिंघल, अविनाश कुमार शुक्ल, चंद्रप्रकाश, राजीव कपूर, राजीव कुमार सेकंड, राहुल भटनागर, राजप्रताप सिंह, चंचल तिवारी, संजीव सरन, ललित वर्मा, अनंत कुमार सिंह, कुमार अरविंद सिंह देव और दुर्गा शंकर मिश्र शामिल हैं।
सीएम ने की मुख्य सचिव की तारीफ
बुधवार सुबह कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव राजीव कुमार की सराहना करने के साथ उन्हें सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने उनसे अनुरोध भी किया कि वह राज्य सरकार को किसी न किसी भूमिका में अपनी सेवाएं देते रहें। उन्होंने कहा कि आपने मुख्य सचिव के पद की गरिमा को अपने कामकाज और सत्यनिष्ठा से बढ़ाया है। आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है कि इस पद पर बैठे व्यक्ति पर कोई आरोप तक न लगे। जिस माहौल में आप यहां आए थे, सूबे की नौकरशाही में तमाम समस्याएं थी। इसके बावजूद आपने कई अहम बदलावों को बखूबी अंजाम दिया। मुख्य सचिव ने भी मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का धन्यवाद दिया।
यूपी में सरकारी विभाग किए जाएंगे कम, मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री दिया प्रेजेंटेशन
दिल्ली के बाद लखनऊ में भी संघ कार्यालय पहुंचे सीएम योगी, बैठक में इन विषयों पर की चर्चा
National News inextlive from India News Desk