lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मुख्य सचिव डाॅक्टर अनूप चंद्र पांडे ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान परीक्षण कराकर जल्द कराया जायेगा। कर्मचारी प्रदेश सरकार के परिवार के सदस्य हैं, उनकी समस्या प्रदेश सरकार की समस्या है। मुख्य सचिव डाॅक्टर अनूप चंद्र पांडे मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल से उनके द्वारा उठायी गई समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी द्वारा अपने राज्य कर्मचारियों को देय एचआरए एवं सीसीए धनराशि को दोगुना कराया गया है। इस तरह यूपी अपने राज्य कर्मचारियों को सर्वोत्तम वेतन-भत्ते व पेंशनरी लाभ देने वाला अग्रणी राज्य है।
कर्मचारियों की भांति ही डीए का लाभ दिया जाता
भारत सरकार के कर्मचारियों की भांति ही डीए का लाभ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कतिपय समस्याओं के समाधान के लिए उच्चाधिकारियों की अध्यक्षता में समिति का गठन कर जल्द निर्णय कराने के हरसंभव प्रयास सुनिश्चित कराये जायें। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष एसपी तिवारी एवं महामंत्री आरके निगम सहित शिक्षक एवं कर्मचारी नेता तथा एपीसी डॉक्टर प्रभात कुमार, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यूपी में खुलेंगे सात नये मेडिकल कॉलेज, कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई और बड़े फैसले
इलाहाबाद का नया नाम प्रयागराज, यूपी के इन जिलों के नामों में भी हुआ फेरबदल
National News inextlive from India News Desk