अपने रोल में जान डालने के लिए एक्टर्स क्या-क्या नहीं करते. अब एनी हैथवे को ही लीजिए. फिल्म लेस मिजरेबल्स में प्रास्टीट्यूट फैनटाइन का किरदार निभाने के लिए हैथवे को अपनी खूबसूरत जुल्फों से हाथ धोना पड़ा. उनकी मेहनत काम आई और फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर भी मिल गया. पर हैथवे अपने लंबे घने बालों को भूल नहीं पाईं. अब उनके बाल वापस आ रहे हैं और वह इससे खुश भी नजर आती हैं. लॉस एंजेल्स में ट्यूजडे को वह अपने पुराने लुक में देखी गईं. तीस साल की हैथवे अपने नए लुक जो पुराने के करीब है तब नजर आईं जब एक ऑनलाइन पोल में उनकी लेस मिसरेबल्स वाली हेयरस्टाइल को बेस्ट ऑनस्क्रीन हेयरस्टाइल चुना गया है. फिल्म के लिए जब बाल कटवाने पड़े थे तो वह जमकर रोईं. यह बात उन्होंने खुद कही थी.
फिल्म लेस मिजरेबल्स में प्रास्टीट्यूट फैनटाइन का किरदार निभाने के लिए हैथवे को अपनी खूबसूरत बालों से हाथ धोना पड़ा. बहरहाल यह बेकार नहीं गया और फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए उन्हें ऑस्कर भी मिला. पर हैथवे अपने लंबे घने बालों को भूल नहीं पाईं.

अब उनके बाल वापस आ रहे हैं और वह इससे खुश भी नजर आती हैं. लॉस एंजेल्स में ट्यूजडे को वह अपने पुराने लुक में देखी गईं. तीस साल की हैथवे अपने नए लुक जो पुराने के करीब है तब नजर आईं जब एक ऑनलाइन पोल में उनकी लेस मिसरेबल्स वाली हेयरस्टाइल को बेस्ट ऑनस्क्रीन हेयरस्टाइल चुना गया है. फिल्म के लिए जब बाल कटवाने पड़े थे तो वह जमकर रोईं. यह बात उन्होंने खुद कही थी.

हेयरड्रेसिंग काउंसिल ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और यूनिवर्सल स्टूडियोज की ओर से कराए गए पोल में 1000 लोगों ने भाग लिया. हैथवे पहली बार 2011 में  डेविड निकोलस के हिट नॉवेल वन डे में एल्फिन कट में नजर आईं थीं.

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk