कोर कमेटी की हुई बैठक
बताया जा रहा है कि अन्ना हजारे के इस आंदोलन में एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर समेत 17 सामाजिक संगठन भी अपनी सहभागिता दर्ज करायेंगे. सूत्रों की मानें तो गुरुवार को अन्ना की कोर कमेटी की हुई बैठक में आंदोलन को लेकर अंतिम फैसला हो गया है.

नहीं की गई कोई आधिकारिक टिप्पणी
दूसरी ओर अन्य सूत्रों के मुताबिक, अन्ना हजारे की इस मुहिम को आम आदमी पार्टी का भी साथ मिल सकता है. आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा था कि अन्ना कोई भी सामाजिक आंदोलन करें, उसमें आम आदमी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी होगी. हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.

चुनाव से पहले अन्ना ने दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि दिल्ली चुनावों से पहले ही अन्ना हजारे ने इस आंदोलन की चेतावनी दी थी. अन्ना पिछले कई दिनों से कालाधन और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनावों में हुई भारतीय जनता पार्टी की हार के लिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk