फिर होगा अन्ना का आंदोलन

अन्ना हजारे ने लोकपाल, कालेधन और जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर एक बार आंदोलन करने का ऐलान किया है. हजारे ने कहा कि जब राष्ट्रपति ने लोकपाल बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके एक साल बाद भी सरकार ने लोकपाल अधिनियम को लागू क्यों नहीं किया है. गौरतलब है कि यूपीए सरकार ने जाते-जाते लोकपाल बिल को पास किया था. लेकिन मोदी सरकार ने अब तक इस बिल को लागू नहीं किया है. इसके अलावा अन्ना हजारे बीजेपी से सवाल करते हैं कि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कालेधन की वापसी पर करदाताओं को 15 लाख रुपये देने की बात कही थी लेकिन अब इस वादे पर क्या कार्रवाही हो रही है.

किरण और केजरीवाल पर शांत

अन्ना हजारे ने अपने आंदोलन के बारे में कहा कि वह अगला आंदोलन अपने दम पर चलाएंगे और इसके लिए पुराने सहयोगियों जैसे किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल की मदद नहीं लेंगे. हजारे ने कहा कि वह अपना रास्ता खुद ही तय करेंगे. उल्लेखनीय है कि जब अन्ना हजारे द्वारा केजरीवाल और किरण बेदी के संबंध में पूछा गया तो अन्ना हजारे ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk