ग्वालियर (एएनआई)। Anju in Pakistan : अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने के लिए अपने पति व दो बच्चों को छोड़कर भारत से पाकिस्तान गयी अंजू इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। अंजू के वहां शादी कर लेने की भी खबरें आ रही हैं। इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई बात करते हुए अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने अपनी बेटी के कृत्य पर दुख और निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अंजू अब उनके परिवार के लिए मर चुकी है। उसे भारत वापस आने का कोई अधिकार नहीं है। अगर वह वापस लौटी तो उसे कड़ी सजा भुगतनी होगी। उसने जो किया वह बहुत गलत है। इसके साथ ही थॉमस ने कहा कि अंजू को अपने दोनों बच्चों को लेने का कोई अधिकार नहीं है। भारत एक सम्मानित देश है और उसने जो किया उससे मैं शर्मिंदा हूं और सरकार से माफी मांगता हूं।
उसकी हरकत और नाम हमारे लिए कलंक
इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से कहा, ''उसकी हरकत और नाम हमारे लिए कलंक है इसलिए मैंने अपनी बेटी के नाम से मेरा नाम हटाने का अनुरोध किया है। सीमा हैदर मामले के विपरीत राजस्थान की रहने वाली अंजू कथित तौर पर अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान चली गई। अंजू भिवाड़ी की रहने वाली है और शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। हालांकि अंजू को अधिकारियों द्वारा वीजा के आधार पर पाकिस्तान में प्रवेश दिया गया था।
पति से झूठ बोलकर अंजू गयी थी पाकिस्तान
अंजू ने अपने अरविंद कुमार से जाने से पहले कहा था कि वह जयपुर में अपने एक दोस्त से मिलने जा रही है। बाद में उसने फोन कर कहा कि वह लाहाैर में है। इससे पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत में घुस आयी हैं। सीमा अपने साथ अपने चार बच्चों को भी लायी है। सीमा हैदर की मुलाकात अपने भारतीय प्रेमी से लोकप्रिय ऑनलाइन गेम PUBG के दौरान हुई थी।
National News inextlive from India News Desk