features@inext.co.in

KANPUR: अनिल कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1983 में आई मूवी वो सात दिन के लिए हारमोनियम बजाना सीखकर की थी। अब अपनी अपकमिंग मूवी फन्ने खान के लिए उन्होंने ट्रंपेट बजाना सीखा है।
 उनका कहना है कि 35 सालों के बाद भी कोई इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखना उनके लिए आसान साबित नहीं हुआ है। अनिल ने बताया, 'इस मूवी में ट्रंपेट मेरे किरदार का अहम हिस्सा है। वह इस मूवी में हमेशा किसी अमानत की तरह मेरे साथ रहता है। मैं एक नया इंस्ट्रूमेंट सीखने को लेकर एक्साइटेड था और मैंने प्रोफेशनल प्लेयर रमेश कुमार गुरुंग से इसकी ट्रेनिंग ली। 
इसे बजाना और बजाते हुए एक्टिंग करना, दो एकदम अलग चीजें थीं और यह काफी मुश्किल भी साबित हुआ। इस मूवी में मेरा कैरेक्टर जब खुश होता है या दुखी होता है तो ट्रंपेट बजाता है। मुझे इसे हर हाल में रियल बनाना था।' 

KANPUR: अनिल कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1983 में आई मूवी वो सात दिन के लिए हारमोनियम बजाना सीखकर की थी। अब अपनी अपकमिंग मूवी फन्ने खां के लिए उन्होंने ट्रंपेट बजाना सीखा है। 

प्लेयर रमेश कुमार गुरुंग से ली ट्रंपेट की ट्रेनिंग

 उनका कहना है कि 35 सालों के बाद भी कोई इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखना उनके लिए आसान साबित नहीं हुआ है। अनिल ने बताया, 'इस मूवी में ट्रंपेट मेरे किरदार का अहम हिस्सा है। वह इस मूवी में हमेशा किसी अमानत की तरह मेरे साथ रहता है। मैं एक नया इंस्ट्रूमेंट सीखने को लेकर एक्साइटेड था और मैंने प्रोफेशनल प्लेयर रमेश कुमार गुरुंग से इसकी ट्रेनिंग ली। 

...तो इसलिए अनिल कपूर ने सीखा ट्रंपेट बजाना

इसे बजाना था काफी मुश्किल 

इसे बजाना और बजाते हुए एक्टिंग करना, दो एकदम अलग चीजें थीं और यह काफी मुश्किल भी साबित हुआ। इस मूवी में मेरा कैरेक्टर जब खुश होता है या दुखी होता है तो ट्रंपेट बजाता है। मुझे इसे हर हाल में रियल बनाना था।' 

ये भी पढ़ें:  जानें किस वजह से विक्की कौशल ने बढ़ाया 20 किलो वजन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk