एंग्री बर्ड की जगह लेगी ऑटो बर्ड्स
आपने ट्रांसफामर्स वाली मूवी और कार्टून तो बहुत देखे होंगे, जिसमें की गाडि़यां एक विशालकाय सोल्जर्स का रूप बदल लेती हैं. ठीक उसी तरह इसमें भी एंग्री बर्ड का बदलाव किया गया है, जिसमें अब एंग्री बर्ड, ऑटो बर्ड में नजर आयेगी. कंपनी द्वारा बनाया गया यह नया वर्जन कितना फेमस होगा, यह तो बाद में पता चलेगा. लेकिन इसमें भी गेम खेलने का तरीका एक ही है. एंग्री बर्ड ट्रांसफामर्स की लड़ाई डिसेप्तिहॉग्स से होगी. हालांकि रोवियो कंपनी ने इस एंग्री बर्ड ट्रांसफामर्स गेम को iOS में पहले ही रिलीज कर चुका है. फिलहाल अब यह एंड्रायड मे भी रन कर सकेगा.



बच्चों और बड़ों दोनों की फेवरेट है बर्ड

यह एंग्री बर्ड गेम किस तरह खेला जाता है यह ज्यादातर सभी लोगों को पता है. बच्चें हो या बडे़ सभी इसके शौकीन हैं. एंग्री बर्ड जिस तरह से अपने दुश्मन पिग पर अटैक करती है, वह काफी अच्छा लगता है. कई तरह के हथियारों के साथ एंग्री बर्ड दुश्मन पर निशाना लगाती है. इसमें लाल, पीली और व्हॉइट कलर की बर्ड होती है, जो कि गेम को काफी इंट्रेस्टिंग बना देती है. हालांकि कंपनी का दावा है कि एंग्री बर्ड ट्रांसफामर्स गेम भी लोगों को काफी अच्छा लगेगा. इस गेम को डाउनलोड करने के लिये 129MB मेमोरी ही लगेगी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk