हार गई दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी
जर्मनी की एंजलिक कर्बर ने धमाकेदार प्रदर्शन कर शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स को कड़े संघर्ष में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल खिताब हासिल किया। कर्बर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने इस जीत से सेरेना को स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लैम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से रोक दिया। सातवीं वरीयता प्राप्त कर्बर ने फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत विजेता सेरेना को 6-4, 3-6, 6-4 से हराया। 28 वर्षीया कर्बर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची थी और अपनी झन्नाटेदार सर्विस और उम्दा रिटर्न्स के सहारे उन्होंने 34 वर्षीया सेरेना को शिकस्त दी। सेरेना अपना 26वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रही थी।
बढ़त न आई काम
सेरेना ने इस टूर्नामेंट में फाइनल से पहले एक भी सेट नहीं गंवाया था, लेकिन खिताबी मुकाबले के पहले सेट में उन्होंने कई बेजा गलतियां की। कर्बर ने इस सेट के तीसरे गेम में सेरेना की सर्विस ब्रेक की, लेकिन गत विजेता अमेरिकी खिलाड़ी ने छठे गेम में कर्बर की सर्विस भंग कर स्कोर 3-3 कर दिया। कर्बर ने सातवें गेम में सेरेना की सर्विस भंग की और आगे चलकर यह सेट 6-4 से अपने नाम किया। यह सेट 39 मिनटों तक चला, इसमें कर्बर ने मात्र 3 बेजा गलतियां की जबकि सेरेना को 39 बेजा गलतियां करना भारी पड़ा।पहला सेट हारने के बाद सेरेना ने दूसरे सेट में जबर्दस्त ढंग से वापसी की। उन्होंने अपनी खामियों पर काबू किया और दूसरा सेट 6-3 से जीता। सेरेना ने इस सेट में अपनी सर्विस में काफी सुधार किया और बेजा गलतियां नहीं की। उन्होंने चौथे गेम में कर्बर की सर्विस भंग कर 3-1 की बढ़त बनाई और फिर मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने यह सेट 33 मिनटों में जीता।
कर्बर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब
निर्णायक सेट में कर्बर ने दूसरे गेम में सेरेना की सर्विस भंग की तो सेरेना ने अगले गेम में कर्बर की सर्विस भंग की। कर्बर ने छठे गेम में सेरेना की सर्विस भंग कर 4-2 की बढ़त बनाई। कर्बर के पास 5-3 के स्कोर पर नौंवे गेम में सिर्फ अपनी सर्विस बरकरार रखनी थी, लेकिन सेरेना ने उनकी सर्विस ब्रेक कर दी। कर्बर ने इसके बाद 10वें गेम में सेरेना की सर्विस भंग करते हुए पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
inextlive from Sports News Desk