नये अंदाज में मारी इंट्री

गूगल ने यह एंड्रायड नये लुक और कुछ इंम्प्रूवमेंट के साथ लांच किया है. गूगल ने इस एंड्रायड का नाम अंग्रेजी के अक्षर L से रखा है. हालांकि अभी इसके नाम की पुष्टि नहीं हुई है. गूगल ने अभी इसको काई स्पेसिफिक नाम नहीं दिया है. यह एंड्रायड काफी कुछ अलग  माना जा रहा है. गूगल इस साल के अंत में आने वाली डिवाइस के साथ इसको मार्केट में उतारेगा.

नाम को लेकर सस्पेंस जारी

नये वर्जन का यह एंड्रायड L लेटर से तो शुरू होगा. लेकिन इसके नाम के पीछे चर्चा बनी हुई है. अगर ग्लोबली देखा जाए तो lollipop, lemonhead and licorice नाम काफी पसंद किये जा रहे हैं . बात अगर सिर्फ इंडियन फैंस की हो  तो यहां सिर्फ देशी अंदाज ही दिख्ाता है. सभी इंडियंस उम्मीद कर रहे हैं कि इसका नाम किसी देशी मिठाई जैसे Laddu or Ladoo आदि पर रखा जा सकता है. गौरतलब है कि लास्ट ईयर आईआईटी खड़गपुर के स्टूडेंटस ने इसका नाम Lassi रखने की भी इच्छा जताई थी.

HTC ने भी सुझाये  कई नाम

एचटीसी ने इस एंड्रायड का नाम lemon meringue, lady finger, lava cake and lemonade आदि करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि इसका नाम सिर्फ L भी हो सकता है.

टि्वटर पर हो रहा ट्रेंड

इस एंड्रायड L के नाम को लेकर टि्वटर पर भी बाजार काफी गर्म है. पेश हैं कुछ ट्वीटस-

btw @sundarpichai told me official dessert name for Android L is coming, he just hasnt chosen yet. Said fellow Indians lobbying for "Laddu"-@ Brandstone

You know why Android L doesn't have a formal name yet? Because no one knows L's real name._@iBakasura

You’d think “Lollipop” or “Licorice” would be easy. Unless they want another sponsored brand._@Andrew_Freedman

So what is #Android 'L'? Lemon Cheese Cake? Lichi Icecream? ...or just plain old simple 'Laddoo'? :)_@aparanjape

Technology News inextlive from Technology News Desk