जल्द आएगा लॉलीपॉप 5.1
गूगल ने अपने स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के नए वर्जन 'एड्रॉयड लॉलीपॉप' को लांच करने की घोषणा की है. इस ओएस में लॉलीपॉप के पहले वर्जन '5.0' जैसी कमियां नहीं होंगी और पिछले ओएस की कमियों को सुधारेगा. इस ओएस में स्मार्टफोन सिक्योरिटी को भी बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. नए ओएस में फैक्टरी रीसेट करने के बाद भी डिवाइस ओपन करने के लिए गूगल साइन इन करने की जरूरत पड़ेगी.
लॉलीपॉप 5.1 के खास फीचर्स
अगर लॉलीपॉप 5.1 के फीचर्स की बात की जाए तो यह ओएस यूजर्स को बिना मीनू खोले वाई-फाई कनेक्ट करने की सुविधा देता है. इसके अलावा अगर आपका फोन डुअल सिम कार्ड सपोर्ट करता है तो इस ओएस में आप फोन को हाथ लगाए बिना सिम चेंज कर सकते हैं. हालांकि यह फीचर अभी नेक्सस 6 और 9 में अवेलेबल है.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk