कैसे होगा अपडेट
Moto G (Gen 1)  यूजर्स के पास यह लॉलीपॉप अपडेशन OTA (ओवर-द-एयर) के माध्यम से कर दिया गया है. इसके तहत सभी यूजर्स के पास एक नोटिफिकेशन आयेगा. इसके अलावा आप इसे मैनुअली भी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिये आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर एबाउट फोन का ऑप्शन सेलेक्ट करें, इसके बाद सिस्टम अपडेट पर क्लिक कर दें. यह करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Yes, I'm in' लिख कर आयेगा, जिसके बाद आप 'Install now'पर क्लिक करके अपना ओएस अपडेट कर सकते हैं.  

दिसंबर 2014 में मिलेगा मोटोरोला को  
आपको बताते चलें कि एंड्रायड वन के साथ गूगल अपने हैंडसेट मोटोरोला पर भी ओएस जल्द ही अपडेट करेगा. अब अगर हम मोटोरोला यूजर्स की बात करें, तो इनके लिये लॉलीपाप को अपडेट पाना बहुत ही आसान है. सभी मोटोरोला स्मार्टफोन यूजर्स एंड्रायड के नये वर्जन L को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी बीच में कुछ लोगों ने यहां तक दावा किया था कि उन्होंने गूगल से पहले ही नये एंड्रायड का अपडेट प्राप्त कर लिया है. फिलहाल कंपनी जिन हैंडसेट पर अपडेट करेगी, उनमें मोटो E, G, G2, X, X2 का नाम सबसे पहले आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी हैंडसेट पर दिसंबर 2014 तक अपडेट प्राप्त किया जा सकता है. अब ऐसे में कंपनी ने Moto G (Gen 1) में अपडेट दे दिया है, इसे देखकर लगता है कि मोटोरोला के सभी यूजर्स इस नये ओएस का जल्द ही फायदा उठा सकेंगे.

सैमसंग भी दौड़ में शामिल
साउथ कोरियन हैंडसेट मेकर कंपनी सैमसंग भी इस रेस में पीछे नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Galaxy S5 में ओएस को सबसे पहले अपडेट करेगी. इसके अलावा Galaxy Note 4, Galaxy Note 3, Galaxy S5 Mini, Galaxy S4, Galaxy Note Edge में भी एंड्रायड का यह नया वर्जन जल्द ही मिलेगा. फिलहाल सैमसंग के यूजर्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कंपनी की ओर से एंड्रायड अपडेट के लिये ऑफिशियल स्टेटमेंट जल्द ही आ जाये.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk