बैसेटेरे (एएनआई)। जमैका तलावा ने शुक्रवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए सेंट लूसिया किंग्स को 120 रनों से करारी शिकस्त दी। जमैका की इस जीत में आंद्रे रसेल का अहम योगदान रहा जिन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया। सीपीएल में यह अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। रसेल की तूफानी पारी की बदौलत किंग्स को मैच जीतने के लिए जमैका ने 256 रनों का विशाल लक्ष्य दिया गया। जवाब में किंग्स की टीम 135 रन पर ऑलआउट हो गई और जमैका ने बड़ी जीत दर्ज की।
रसेल ने रच दिया इतिहास
रसेल का 14 गेंदों पर अर्धशतक सीपीएल इतिहास में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने 2019 में जेपी डुमिनी द्वारा बनाए गए 15 गेंदों के अर्धशतक के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। रसेल ने पारी के अंतिम दो ओवरों में 49 रन बनाए और इस तरह एक टी20ई पारी के 19वें और 20वें ओवर में बनाए गए सबसे अधिक रन है। उमर अकमल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2016 में राष्ट्रीय टी20 कप के दौरान ऐसा ही किया था। जमैका ने किंग्स को 120 रनों से हराया जो सीपीएल के इतिहास में रन-मार्जिन से सबसे बड़ी जीत है। उनसे पहले सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 2015 में जमैका को 119 रनों से हराकर रिकॉर्ड बनाया था।
आईपीएल में केकेआर के लिए खेलेंगे
रसेल की यह पारी आईपीएल के लिए किसी तैयारी से कम नहीं है। कोरोना के चलते रद किए गए आईपीएल 2021 का बचा हुआ सीजन सितंबर-अक्टूबर में पूरा किया जाएगा। रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलेंगे। ऐसे में केकेआर के फैंस अपने दिग्गज बल्लेबाज की फाॅर्म को लेकर काफी खुश हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk