कानपुर। आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'अंधाधुन' का ट्रेलर जारी हो चुका है। आयुष्मान फिल्म में एक अंधे इंसान की भूमिका में नजर आएंगे। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है और एक दिन पहले ही इसकी स्क्रीनिंग भी हो चुकी है। फिल्म में सभी को आयुष्मान खुराना का पार्ट काफी पसंद आ रहा है। वहीं बहुत कम ही लोगों को पता है कि वो फिल्म में अंधा बनने के लिए सच में अंधे हो गए थे। आयुष्मान और राधिका की ये फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें तब्बू भी लीड रोड में नजर आएंगी। फिलहाल जानें आयुष्मान अंधे व्यक्ति का किरदार निभाते-निभाते खुद अंधे कैसे हो गए।
इस वजह से असल में हो गए अंधे
आयुष्मान खुराना फिल्म 'अंधाधुन' में अपने अभिनय के लिए खूब सराहना बटोर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर से लेकर फिल्म की स्क्रीनिंग तक बस फिल्म में वही नजर आए। वहीं फिल्म में राधिका और तब्बू ने भी अपना-अपना किरदार बखूबी निभाया है। दरअसल 'अंधाधुन' एक्टर आयुष्मान ने फिल्म में अंधे व्यक्ति का किरदार निभाने के लिए खुद अंधा बनना सही समझा ताकि वो एक्टिंग में अपना सौ प्रतिशत योगदान दे पाएं और वो रियल लगे। अंधा बनने के लिए आयुष्मान ने आंखों की पुतली पर ऐसे लेंस लगाए थे जो 90 प्रतिशत तक विजन कम कर देते हैं। आयुष्मान ने अलस में अंधा बन कर फिल्म की शूटिंग की और अब जबरदस्त एक्टिंग से दिल जीत रहे हैं।
अंधा बन कर झेलनी पडी़ ये परेशानियां
उन लेंसेंज को लगाने के बाद आयुष्मान कोई काम नहीं कर पा रहे थे। मिड की रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान ने बताया कि वो सड़कों-गलियों में ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे और उनकी टीम उस वक्त उनका सहारा बनी थी। आयुष्मान बोले, 'मैं फिल्म के सेट पर करीब तीन महीने तक अंधा बना रहा। मुझे सीढि़यां चढ़ने या किचन तक जाने में भी काफी परेशानी हो रही थी। मैंने इस तरह पूरी फिल्म की शूटिंग की क्योंकि उन लेंसेज की वजह से जब तक मुझे दिखाई नहीं दे रहा था मैं शूटिंग अच्छे से कर रहा था। उन्हें हटाने के बाद मैं उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकता था।'
'सभी फिल्में हिट हो जाती तो दूर हो जाती बीवी' : आयुषमान खुराना
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk