1 . क्रिस गेल (11 सिक्स)
मैकुलम अभी भी अपने इस रिकॉर्ड में वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस्टोफर हेनरी गेल से पीछे हैं। 16 मार्च 2016 को मुंबई के ग्राउंड पर वह T20 इंटरनेशनल मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम के सामने उतरे। मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इन्होंने 11 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया और आखिर में सेंचुरी मारकर अपनी पारी पूरी की। फाइनली 537 रनों के साथ इनकी टीम ने ये मैच अपने नाम किया।

टी20 में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स लगाने वालों में शामिल हुए एंडरसन,अभी यह खिलाड़ी हैं उनसे आगे

2 . रिचर्ड लेवी (13 सिक्स)
एक ही इनिंग में गेल से भी ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने अपने नाम किया था। ये मैच खेला गया था 19 फरवरी 2012 को हैमिल्टन के क्रिकेट ग्राउंड पर। लेवी को इस T20 इंटरनेशनल मैच में जवाब देना था न्यूजीलैंड की टीम को। यहां जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 13 छक्के जड़कर पूरे 117 रनों की अपनी पारी खेली थी।

टी20 में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स लगाने वालों में शामिल हुए एंडरसन,अभी यह खिलाड़ी हैं उनसे आगे

पढ़ें इसे भी : 2017 में विराट कोहली को मिलेंगे ये चैलेंज, दिखाना होगा दम

3 . एरोन फिंच (14 सिक्स)
लेवी से भी ज्यादा एक ही इनिंग में छक्के जड़े ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एरोन फिंच ने। उन्होंने ये T20 इंटरनेशनल मैच खेला था 29 अगस्त 2013 को साउथएम्पटन के क्रिकेट ग्राउंड पर। इस मैच में टीम इंग्लैंड का सामना करते हुए इन्होंने 156 रनों का योगदान किया। इस 156 रन में इन्होंने 14 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया, जो अब तक एक ही पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

टी20 में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स लगाने वालों में शामिल हुए एंडरसन,अभी यह खिलाड़ी हैं उनसे आगे

एंडरसन ने ऐसे दिया योगदान
एक बार फिर बात करें एंडरसन की तो बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अपने इस मैच में इन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली। इस पारी में इन्होंने टी-20 मैच का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। इस पारी में इन्होंने 2 चौके और 10 छक्के जड़े। एंडरसन के इन रनों के सहयोग से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 27 रनों से हराया और आखिर में सीरीज में अपने नाम की।  

पढ़ें इसे भी : सिर्फ क्रिकेट नहीं, कारों का भी शौक रखते हैं विराट कोहली, यह रहीं उनकी कारें

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk