वाशिंगटन (पीटीआई)। उत्तर कोरिया ने परमाणु निरस्त्रीकरण की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है और इसके लिए उसने अपने एक रॉकेट लांचिंग स्टेशन की मुख्य सुविधाओं को नष्ट करना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों ने सोहाई रॉकेट लांचिंग स्टेशन की तस्वीरों की जांच-पड़ताल के बाद इस बात की पुष्टि की। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन बीते महीने सिंगापुर में मिले थे, उसी दौरान दोनों के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण पर एक समझौता हुआ था। उसी समझौते को पूरा करने की दिशा में यह पहला कदम बताया जा रहा है।
2012 के बाद इसी स्टेशन से ही लांच किए रॉकेट
बता दें कि उत्तर कोरिया ने 2012 के बाद से अपने ज्यादातर रॉकेट सोहाई स्टेशन से ही लांच किए हैं। इस जगह पर उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए तरल ईंधन से चलने वाले रॉकेट भी विकसित किए जाते हैं। 20 और 22 जुलाई को ली गई इस जगह की सेटेलाइट तस्वीरों में रेल-माउंटेड प्रोसेसिंग बिल्डिंग और रॉकेट इंजन टेस्ट स्टैंड ध्वस्त होते दिख रहा है। प्रोसेसिंग बिल्डिंग में लॉन्चिंग से पहले रॉकेट के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ा जाता है। इस इमारत की छत और सहायक संरचनाएं हटाई गई हैं, जिनके टुकड़े जमीन पर पड़े दिख रहे हैं।
कई क्रेन और वाहन मौजूद
इसके अलावा तस्वीरों में स्टेशन पर कई वाहन और क्रेन भी दिख रही हैं। बता दें कि ट्रंप ने सोमवार को अपने एक ट्वीट के जरिये उन सभी खबरों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि समझौते पर उत्तर कोरिया के प्रयासों को लेकर वह नाराज हैं। ट्रंप ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। पिछले नौ महीने में उत्तर कोरिया ने कोई रॉकेट लांच नहीं किया और ना ही परमाणु परीक्षण किया। इससे जापान भी खुश है और पूरा एशिया खुश है।'
ट्रंप के बदले सुर, कहा उत्तर कोरिया आराम से करे परमाणु नष्ट कोई जल्दबाजी नहीं
International News inextlive from World News Desk