पटना (आईएएनएस)। बिहार के रोहतास जिले से सुबह-सुबह काफी दुखद खबर सामने आई है। बुधवार को तेज रफ्तार एसयूवी कार एक खड़े हुए कंटेनर ट्रक से जाकर टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रोहतास के सदर अस्पताल भेजा गया है। यह भयंकर हादसा दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे 19 पर सुबह करीब 3 बजे हुई।

7 की मौत और 5 घायल
एसयूवी कार में सवार होकर परिवार को बोधगया से अपने नेटिव कुरानी गांव जा रहे थे। मृतकों की पहचान आदित्य कुमार (8), रिया कुमारी (9), चांदनी कुमारी (15), तारा कुमारी (18), सोनी कुमारी (35), राजमती देवी (50) और अरविंद शर्मा (50) के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में पांच अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान रितु शर्मा (14), दिव्या कुमारी (25), रवि नंदन प्रियदर्शी (30), उपेंद्र शर्मा (30) और सुदेश्वर शर्मा (60) के रूप में हुई है।

ड्राइवर की नींद के कारण हुआ हादसा
घायलों में से एक सुदेश्वर शर्मा नाम के व्यक्ति ने बताया कि, “हम बोधगया से आ रहे थे और हमारी कार एक खड़े हुए ट्रक से जाकर टकरा गई। हमें कुछ समझ नहीं आया कि यह सब कैसे हुआ।'' वहीं एनएचएआई के अधिकारी नरेंद्र पांडे ने कहा कि, ''स्कॉर्पियो (एसयूवी) कार के ड्राइवर को शायद एक सेकेंड के लिए नींद आ गई थी, जिसकी वजह से ये भयानक हादसा हुआ। हमने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और हादसे में घायलों को बेहतर इलाज के लिए हमने सदर अस्पताल भेजा है।''

National News inextlive from India News Desk